• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Nagaland Lottery Sambad

Nagaland Lottery Sambad

  • Lottery Sambad
    • Sikkim State Lottery 11.55am
    • West Bengal State Lottery 4pm
    • Night Lottery Result 8pm
    • Lottery Sambad Old
  • News
  • Bodoland
  • Labh Laxmi
  • Rajshree
  • Bhutan
  • Maharashtra
  • About US
    • Contact Us
    • Privacy Policy

PUBG में लेना चाहते हैं चिकन डिनर तो अपनाइये यह टिप्स।

July 23, 2019 by NagalandLotterySambad

PUBG में लेना चाहते हैं चिकन डिनर तो अपनाइये यह टिप्स।

PUBG में लेना चाहते हैं चिकन डिनर तो अपनाइये यह टिप्स।  PUBG आजकल पॉपुलर गेम बन चुका है बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई PUBG का दीवाना है। आज हम जानेंगे कि PUBG खेलते समय अपनाइये यह टिप्स जिससे आप चिकन डिनर पक्का मनाएंगे।

आजकल PUBG लोग लैपटॉप, मोबाइल हो या गेमिंग प्लेटफॉर्म हर जगह यह गेम प्रख्यात हो चुका है। इस PUBG मोबाइल गेम खेलते समय आप अकेले या अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं। PUBG गेम खेलने से पहले हमको इसकी अच्छी तरह से तैयारी कर लेनी चाहिए।

हमें प्रैक्टिस के लिए सिंगल में ज्यादा खेलने की जरूरत है। इससे आपके डिवाइस का कंट्रोल अच्छे से कर पाएंगे। PUBG में कुछ चीजें ऐसी है जिससे अगर खेलते समय कुछ चूक हो जाए तो आप चिकन डिनर नहीं मना पाएंगे। और आप एनिमि से किल हो जायेंगे।

आज हम PUBG के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इससे आप चिकन डिनर पक्का मना पाएंगे। इन टिप्स का पालन करके आप अपनी रैंकिंग बढ़ा सकते हैं। जानते हैं PUBG खेलने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जिससे चिकन डिनर मना पाएंगे। तो आप PUBG में लेना चाहते हैं चिकन डिनर तो अपनाइये यह टिप्स।

कपड़ों का रखें ख्याल

PUBG में लेना चाहते हैं चिकन डिनर तो अपनाइये यह टिप्स। PUBG खेलते समय स्टार्टिंग में PUBG कोई कपड़े या कॉस्टयूम नहीं देता। लेकिन जैसे-जैसे आप खेलते जाते हैं और आप की रैंकिंग बढ़ जाती है। उस हिसाब से PUBG आपको कुछ कॉस्ट्यूम्स फ्री में देता है। साथ ही साथ आपको प्लेयर कार्ड, अलग-अलग शूज, रंग बिरंगी कपड़े, साथ ही साथ जैकेट, मास्क ऐसे भी कॉस्टयूम मिल जाते हैं। कुछ लोग पैसा खर्च करके नए कपड़े कॉस्ट्यूम्स खरीद लेते हैं। यह कपड़े या अन्य चीजें पहनकर खिलाड़ी सोचते हैं कि वह खूबसूरत दिखाई देंगे।

खिलाड़ी या भूल जाते हैं कि अगर वह रंग बिरंगी कपड़े पहनेंगे तो उनको घास में हाइड होने के लिए मदद नहीं होंगी। इन कपड़ों की वजह से एनिमी को आप साफ-साफ दिखाई देते हो। तो आप PUBG खेलते समय इस टिप्स का पालन करें। और ऐसे चमकदार हो या रंगीन कपड़े पहनने से बचें। ऐसी एक्सेसरीज खरीदने से पहले आप सोच विचार करके खरीदें ताकि आपको PUBG गेम खेलने में आसानी हो। आप हरे रंग के कपड़े पहन सकते हैं जिससे आप घास या जंगल में में भी छुप जाएंगे तो भी एनिमी को आप दिखाई नहीं देंगे। इन चीजों का पालन करके कि आप PUBG खेले।

PUBG खेलते समय गाड़ी का उपयोग शुरुआत में ही करें

पहले शुरवात में हम ने बताया कि आप अपना गेटअप चमकदार कपड़े पहन कर या रंग बिरंगी कलर के कपड़े पहनकर PUBG ना खेलें। अब आते हैं इस टिप की तरफ आप जब शुरुआत में PUBG खेलते हो जब भी आप प्लेन से लूट के लिए घरों की तरफ कूदते हैं। अगर आप गेम के शुरुआत में Shelter, Pochinki Hills, Farm, School या Rozhok मैं कूदते हैं। तो यह Map के सेंटर में आता है। यहां पर अगर आप होते हैं तो लास्ट वाला सर्कल उसी में कहीं आस पास बनेगा। PUBG ने यह सिस्टम होता है कि लोग जिधर ज्यादा होते हैं वहीं पर सर्कल बनता है।

अगर आप इन जगहों को छोड़कर किसी कोने में उतर जाते हैं तो आपको गाड़ी की जरूरत पड़ेगी। इन शुरुआत की 15:20 मिनट में ही आपको पता चल जाता है सर्कल आखरी वाला किधर बनेगा। शुरुआत में आपको गाड़ी की जरूरत पड़ेगी। लेकिन PUBG खेलते समय आपको आखरी पड़ाव में गाड़ी का उपयोग कम से कम करना है। इससे आपको एनिमी को मैप में नहीं दिखेंगे। गेम के आखरी समय में सभी खिलाड़ी सर्कल के अंदर ही कोई घास में, कोई घरों में, या कोई पत्थर के पीछे छुपे होते हैं। जब भी आप गाड़ी से आखरी समय में सर्कल में जाते हैं तब आवाज से या फिर गाड़ी देख कर उनको आप का पता चल जाता है। इसलिए आप PUBG गेम खेलते समय आखरी समय में गाड़ी का इस्तेमाल बहुत कम करें।

सही गण चुने और सही फायरिंग मोड का इस्तेमाल करें

PUBG गेम में कई तरह की बंदूके और स्नाइपर या पिस्तौल मिलते हैं। उनके इस्तेमाल से आप एनीमी को किल कर पाते हैं। अगर आपको लकीली सब प्रेशर मिल जाता है तो एनिमी को आपका लोकेशन पता नहीं चलेगा। लेकिन अगर आपको सब प्रेशर नहीं मिला है तो एनिमी को जरूर आप किस साइड में हो उसका पता चल जाएगा। इसलिए सही गण जो कि ऑटो मोड वाली एक होनी चाहिए और दूसरी आप स्नाइपर रख सकते हो। इसमें आपको जब भी एनीमी आप के आस पास होता है तो आपको ऑटो मोड चुनना चाहिए।

अगर आप स्नाइपिंग कर रहे हैं और आपके पास स्कोप और स्नाइपर है। तो आप गण को सिंगल मोड़ पर रखकर हेडशॉट दीजिए ताकि एनीमी किल हो जाएगा। अक्सर ऑटो मोड में आप अगर दूर के एनीमी को मार रहे हैं तो आप सही निशाना नहीं लगा पाएंगे। अगर आपके पास स्कोप है तो यह बढ़िया है कि आप सिंगल में ही इस एनिमी को मारे। क्योंकि ऑटो मोड में गन रिक्वाइल  ज्यादा होती है। और बंदूक ज्यादा हिलती है। अक्सर PUBG खेलते समय इस चीज का ध्यान रखें अगर नजदीक में कोई एनिमी है तो आप ऑटो मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपके मुंहमेन्ट से या फिर दौड़ने से पता चलती है आपकी लोकेशन

अक्सर PUBG खेलते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप आवाज कम करें। और गलती से भी फायर बटन पर क्लिक ना करें। इससे आपकी एनिमी को लोकेशन पता चल जाती है। जब भी आप घरों में लूट कर रहे होते हैं तब आप अपने जूते निकाल दे। कोई एनीमि भी पास के घर में लूट कर रहा होगा। ज्यादा भीड़ वाले घरों में तो अक्सर कई एनीमीज एक साथ उड़ते हैं। तो इस बात का ख्याल रखें कि घरों में लूट करते समय जूते उतार दे। और कम से कम आवाज करने का प्रयास करें।

अक्सर हम लोग दोस्तों के साथ PUBG खेल रहे होते हैं तो आप के सामने अगर कोई टीम का बंदा दिख जाता है।  तो यह ध्यान में रखें कि आपके साथी भी आपके पास ही होने चाहिए। और उनको खबर देनी चाहिए कि एनिमी यहां पर है। जो कि PUBG के मैसेज से आप सभी प्लेयर्स को अपना मैसेज दे सकते हो। या फिर वॉइस चैट करके भी आप उनको बता सकते हो। तो यह ध्यान में रखिए कि PUBG खेलते समय अगर कोई टीम दिख जाती है तो उन पर अकेले हमला ना करें। और अपनी टीम के को साथ में लेकर ही उनका मुकाबला करें।

ड्रॉप लूटने के लिए ना करें जल्दबाजी

PUBG मोबाइल का नया अपडेट आ चुका है इसमें कई सारे फ्लेयर गन्स मिल जाती है। जिससे प्लेन आकर ड्रॉप गिरा देता है। जब भी हम फ्लेयर गन फायर करते हैं तो बाकी अनिमि को भी उसका पता चल जाता है। तो ड्रॉप लूटते समय यह सावधानी रखें कि कोई अन्य खिलाड़ी या एनीमी गाड़ी लेकर तो नहीं आ रहा है। या फिर कहीं से स्नाइपिंग तो नहीं कर रहा है।

जब भी हम टीम के साथ खेलते हैं तो फ्लेयर गण बाकी खिलाड़ी चलाते हैं। यह गेम में दो तीन ड्रॉप दो अक्सर मिल जाते हैं। जिसने गिली सूट भी होता है और स्कोप और स्नाइपर मिल जाती है। अक्सर PUBG खेलते समय दोस्त बोलते हैं कि वहां पर ड्रॉप गिर रहा है चलिए वहां पर। तो हमें यह ध्यान रखना है कि जहां पर भी ड्रॉप बॉक्स गिर रहा है। या गिर चुका है वहां पर एनिमी तो जरूर होंगे। तो आपको गाड़ी ड्रॉपबॉक्स के कुछ अंतर रखकर ही रखनी चाहिए। ताकि आपको एनिमी का लोकेशन पता चल जाए। और आप उनको मार कर या किल कर कर वह ड्रॉपबॉक्स और उन एनीमीज कील करके उनके भी आइटम उठा सकते हो। तो अक्सर PUBG खेलते समय इस बात का ध्यान रखें और ड्रॉपबॉक्स लूटने के लिए हड़बड़ी ना करें।

अगर PUBG खेलते समय आप ऊपर दी गई सारी टिप्स का पालन करते हैं तो आप जरूर चिकन डिनर मना पाएंगे।

Table of Contents

  • PUBG में लेना चाहते हैं चिकन डिनर तो अपनाइये यह टिप्स।
    • कपड़ों का रखें ख्याल
    • PUBG खेलते समय गाड़ी का उपयोग शुरुआत में ही करें
    • सही गण चुने और सही फायरिंग मोड का इस्तेमाल करें
    • आपके मुंहमेन्ट से या फिर दौड़ने से पता चलती है आपकी लोकेशन
    • ड्रॉप लूटने के लिए ना करें जल्दबाजी

Filed Under: Nagaland Lottery Sambad 11.55AM, 04PM, 08PM

Primary Sidebar




Lottery Sambad Today

Lottery Sambad

Lottery Sambad Old

Sikkim State Lottery

West Bengal State Lottery

Nagaland State Lottery

DEAR LABHLAXMI

Rajshree 4 PM

Maharashtra Lottery

Bodoland Lottery Result

Assam Teer Result

Kerala Lottery Result

Bhutan State Lottery

Sarkari Result

Copyright @2020 Technowanted.com