Vivo U1 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और हिंदी रिव्यु
स्मार्टफोन कंपनी Vivo लगातार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर कर रही है। स्मार्टफोन की क्वालिटी को लेकर कंपनी हमेशा उसपर ध्यान देती है। नए साल में कंपनी अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने पर ध्यान दे रही है है। हाल ही में कंपनी ने Vivo U1 इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। वीवो ने पहली बार चीन में U सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत ये है की इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच स्क्रीन डिस्प्लै दिया है जो की अट्रैक्टिव ग्रेडिएंट फिनिश के साथ कंपनी ने दिया है।
Vivo U1 की कीमत इस स्मार्टफोन की इंडिया में एक्सपेक्टेड प्राइस ₹ 8,499 है। स्मार्टफोन इंडिया में April 25, 2019 को लॉन्च होने की उम्मीद है। ये स्मार्टफोन Midnight Black, Purple , Aurora Red इन कलर में मौजूद होगा।
Vivo U1 के स्पेसिफिकेशन्स और हिंदी रिव्यु
1)Vivo U1 का ऑपरेटिंग सिस्टम Android v8.1 (Oreo) है और Custom UI में Funtouch OS दिया है।
2) इस का डिसप्ले की स्क्रीन साइज़ 6.2 इंच (15.75 सेमी) है और स्क्रीन रेजल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल का है। साथ ही साथ आस्पेक्ट रेशियो- 19:9, पिक्सल डेनसिटी- 271 पीपीआई, डिसप्ले टाइप- आईपीएस एलसीडी,टच स्क्रीन- कैपेसिटिव टचस्क्रीन और मल्टी-टच, स्क्रीन बॉडी रेशियो 82.07 प्रतिशद दिया है।
3) मेन कैमरा रेजल्यूशन 13 एमपी + 2 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा है और इसका इमेज रेजल्यूशन 4128 x 3096 पिक्सल का है। इसका फीजिकल अपर्चर F2.2 है और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा रेजल्यूशन 8 एमपी फ्रंट कैमरा है और इसका फीजिकल अपर्चर F2.0 है।
4) Chipset में Qualcomm Snapdragon 439 है और Octa core प्रोसेसर है। आर्किटेक्चर 64 बिट, ग्राफिक्स ऐड्रीनो 505 है।
5) इसमें रैम 3 जीबी है और इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी दिया है और ये यूएसबी ओटीजी सपोर्ट करता है। इस में Expandable Memory आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256 GB तक बढ़ा सकते हो।
6) बैटरी में इसकी क्षमता 4030 एमएएच की है और ये ली-आयन के साथ है। ये यूजर रिप्लेसेबल नहीं है।
7) मल्टीमीडिया में एफएम रेडियो, लाउडस्पीकर, और ऑडियो जैक 3.5 मिमी का दिया है।
8) खास फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर रियर दिया है और अन्य सेंसर में लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप दिया है।
इस स्मार्टफोन में अच्छा कॉन्फ़िगरेशन, अच्छा कैमरा, अच्छा बैटरी बैक ये बढ़िया क्वालिटी है। इस प्राइस रेंज में Vivo U1 एक बेहतरीन डिवाइस है। डिवाइस में कॉन्फ़िगरेशन और अच्छा कैमरा हैं। इसके अलावा, पूरे दिन का बैकअप देने के लिए बैटरी काफी अच्छी है। कुल मिलाकर, इसकी कीमत की रेंज में ये डिवाइस सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है।