Top 10 Best Mobile Phone In India टॉप 10 बेस्ट मोबाइल फोन इन इंडिया
आजकल हर कोई अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहता है और स्मार्टफोन कम्पनिया हर दिन नए मोबाइल फ़ोन्स लॉन्च कर रही है। कुछ साल पहले चाइनीज़ कंपनी के मोबाइल नाम सुनते ही ख़राब क्वालिटी का सस्ता मोबाइल ये लोगो के दिमाग में आता था। पर अब जमाना बदल चूका है अब चाइनीज़ कंपनी के फोन्स को लोग सराह रहे है, चाइनीज़ मोबाइल्स की पुराणी छबी अब बदल चुकी है। आज उच्च से लेकर आरंभिक तक चाइनीज़ मोबाइल अच्छे क्वालिटी के स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में उपलब्ध है।
आज हम एप्पल से लेकर ओप्पो तक और वीवो से लेकर वनप्लस तक 10 ऐसे स्मार्टफोन जो आज कल इंडिया में टॉप 10 की सूचि में शामिल है उनकी जानकारी देंगे। यह स्मार्टफोन जिनकी कीमत 1,00,000 से लेकर 10,000 की प्राइस रेंज के है जो हर कोई आसानी से खरीद सकता है। आज हम आपको टॉप 10 बेस्ट मोबाइल फोन इन इंडिया के बारे में जानकारी देंगे।
1. Apple Iphone 10s Max Price, Specifications and Hindi Review
Apple Iphone 10s Max कीमत ₹ 104,999 से शुरू होती है और इसकी कीमत 7 अप्रैल 2019 को अपडेट हुई थी। यह स्मार्टफोन 28 sept 2018 को लांच हुआ है।
Apple Iphone 10s Max Specifications and Hindi Review
इसका ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस वी12.0 है। इसमें डूअल सिम जीएसएम + जीएसएम, सिम साइज एक नैनो और दूसरी ई सिम है। यह स्मार्टफोन 2G 3G ओर 4G जो कि भारतीय बैंड को सपोर्ट करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है।
Apple Iphone 10s Max Screen and Display
स्क्रीन की बात करें तो 6 .5 इंच का स्क्रीन आता है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1242 x 2688 पिक्सेल का आता है। इसका एक्सेप्ट रेशों 19.5:9, पिक्सल डेंसिटी 456पीपीआई डिस्पले टाइप ओएलईडी और स्क्रीन का बॉडी रेशों 84.89% प्रतिशत है। चिपसेट में एप्पल ए12 बायोनिक, प्रोसेसर हेक्सा कोर,को-प्रोसेसर एम12 , आर्किटेक्चर 64 बिट का है और रैम 4GB की है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64जीबी की है और आप इसे एक्सपैंडेबल नहीं कर सकते।
Apple Iphone 10s Max Camera
Apple Iphone 10s Max कैमरा मे रेजल्यूशन 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा आता है। इसमें बैक-एल्यूमिनेटेड सेंसर (बीएसआई) दिया गया है, इसका फीजिकल अपर्चर F1.8 का है। इसकी सेटिंग में एक्सपोजर कंपेनसेशन, आईएसओ कंट्रोल, शूटिंग में कंटिन्यूअस शूटिंग, ब्रस्ट मोड, केैमरा में डिजिटल ज़ूम, ऑप्टिकल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, इमेज डिटेक्शन, टच टू फोकस झूम फीचर्स उपलब्ध है। वीडियो रिकॉर्डिंग 3840×2160 @ 60 fps, 1920×1080 @ 240 fps कर सकते है। वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर्स मौजूद है। फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का आता है इसमें बीएसआई सेंसर लगा हुआ है इस का फीजिकल अपर्चर F2.2 है। वीडियो रिकॉर्डिंग 1920×1080 @ 30 fps का है
Apple Iphone 10s Max Battery, Network & Connectivity
Apple Iphone 10s Max की बैटरी में 3174 एमएएच की बैटरी दी गई है ली-आयन आती है। यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है फास्ट चार्जिंग के लिए फास्ट, 50 % in 30 कैपेसिटिव है। नेटवर्क और कनेक्टिविटी में वाईफाई Wi-Fi 802.11, a/ac/b/g/n/n 5GHz, MIMO और फीचर में मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ वी5.0 और यूएसबी कनेक्टिविटी यूएसबी 2.0 के साथ आता है। मल्टीमीडिया फीचर में डॉल्बी डिजिटल और डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑडियो फीचर दिए गए हैं। खास फीचर में लाइट सेंसर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, कॉम्पास, जायरोस्कोप दिए गए है। ऐप्लिकेशन में iTunes Store, FaceTime, Find My iPhone, Find My Friends यह अप्प्स दिए गए है।
Apple Iphone 10s Max इस स्मार्टफोन की क्वालिटी को लेकर दावा किया गया है कि यह बेहतर परफॉर्मेंस देता है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली स्मार्ट फोन का कैमरा शानदार है और फोटो क्वालिटी लाजवाब है। इस कैमरे की मदद से फोटो खींची गई बहुत आकर्षक आती है और वह 3डी पिक्चरजैसी दिखती है। यह फोटो प्रोफेशनल फोटो से कम नहीं आती फोन कि क्वालिटी और इफेक्ट्स बहुत ही अच्छे और लाजवाब है। यह मोबाइल टॉप 10 बेस्ट मोबाइल फ़ोन की सूचि में पहले नंबर पर है।
2 .Samsung Galaxy S10 Plus Price, Specifications and Hindi Review
Samsung Galaxy S10 Plus ये स्मार्टफोन पंच होल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है। बैक वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप LED फ़्लैश कैमरा के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत करीब ₹ 73,900 है। ये स्मार्टफोन 8 मार्च 2019 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हुआ है। मोबाइल फ़ोन की कीमत में कंपनी की ओर से बदलाव हो सकता है आप ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राइस चेक कर सकते है।
Samsung Galaxy S10 Plus Specifications and Hindi Review
Samsung Galaxy S10 का ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 (Pie) है। इस मोबाइल में एक सिम कार्ड नैनो और दूसरा सिम कार्ड नैनो हाइब्रिड है। यह स्मार्टफोन 2G 3G और 4G भारतीय बैंक को सपोर्ट करता है इस का कुल वजन 175 ग्राम है और यह वाटरप्रूफ ip68 है। साथ ही साथ डस्ट प्रूफ भी है। इस स्मार्टफोन में चिपसेट Samsung Exynos 9 Octa 9820 , आर्किटेक्चर 64 बिट, रैम 8GB , इंटरनल स्टोरेज 128GB है और ये यूएसबी OTG सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S10 Plus Screen,Display and Camera
डिस्प्ले में स्क्रीन साइज 6.4 इंच, स्क्रीन रेजल्यूशन 1440 x 3040 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 19:9 , पिक्सल डेंसिटी 526 पीपीआई और स्क्रीन बॉडी रेशियो 87.11 % प्रतिशत है। स्मार्टफोन में मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें फेस डिटेक्शन, ऑटोफोकस, डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस मौजूद है। फिजिकल अपर्चर F1.5 है। साथ ही साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और एलईडी फ़्लैश इसमें मौजूद है। इसका इमेज रेजल्यूशन 4000 x 3000 पिक्सल का है।
सेटिंग में एक्सपोजर कंपेनसेशन, आईएसओ कंट्रोल के साथ सेटिंग मोड में कंटिन्यू शूटिंग , हाय डायनेमिक रेंज मोड (एचडीआर), कैमरा में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, इमेज डिटेक्शन, टच टू फोकस यह फीचर्स मौजूद है। कैमरा रिकॉर्डिंग 3840×2160 @ 60 fps, 1920×1080 @ 60 fps, 1280×720 @ 30 fps के फ्रेम रेट से कर सकते हो।
फ्रंट कैमरा में 10 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का डुएल फ्रंट कैमरा रेजल्यूशन दिया गया है जोकि डुअल पिक्सल ऑटोफोकस के साथ आता है। इसका फिजिकल अपर्चर F1.9 है और वीडियो रिकॉर्डिंग आप 3840×2160 @ 30 fps फ्रेम रेट के साथ कर सकते हो।
Samsung Galaxy S10 Plus Battery, Network & Connectivity
बैटरी की क्षमता 4100 एमएएच की दी गई है और इसका टाइप ली आयन है। यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है साथ ही साथ फास्ट चार्जिंग को भी। वाई-फाई- Wi-Fi 802.11, a/ac/ax/b/g/n/n 5GHz , ब्लूटूथ- वी5.0 , जीपीएस- साथ ए—जीपीएस और ग्लोनास , यूएसबी कनेक्टिविटी में मॉस स्टोरेज उपकरण और यूएसबी चार्जिंग यह फीचर्स मौजूद है। यह स्मार्टफोन माइक्रो यूएसबी सपोर्ट नहीं करता है। मल्टीमीडिया में ऑडियो जैक 3.5 मिमी का दिया गया है। ऑडियो फीचर्स में डॉल्बी ऐटमॉस दिया गया है। खास फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर और अन्य सेंसर में लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, कॉम्पास, जायरोस्कोप दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में गैलेक्सी S10 स्पेशल गेम फोर्टनाइट का मजा आप ले सकते हैं। इसमें हेल्थ एप, हार्टबीट मॉनिटर, सैमसंग पे जैसे काम के एप्स और फीचर आपको मिलेंगे इसने इनबिल्ट स्टीरियो स्पीकर आपको जरूर पसंद आएगा। मल्टीमीडिया में पिक्चर और ऑडियो इनपुट आपको दिल खुश कर देगा। यह स्मार्टफोन टॉप 10 बेस्ट मोबाइल की सूचि में दूसरे स्थान पर है।
3. Huawei Mate 20 Pro Price, Specifications and Hindi Review Huawei
हमेशा से मार्केट में बने रहने के लिए नई पॉपुलर ब्रांड लांच कर रहा है काफी सालों से मार्केट में रहने के बावजूद भी हुवाई ने गूगल के साथ Nexus 6P को लेकर साझेदारी की तब सभी यूजर कंपनी के हार्डवेयर पर ध्यान दिया। कुछ सालों से कंपनी अपनी P-सीरीज को आगे निकालने की कोशिश कर रही है और वह सफल रही और यूजर उसे पसंद कर रहे है।
इस स्मार्टफोन की कीमत करीब Rs.64,990 है। ये स्मार्टफोन December 3, 2018 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है।
Huawei Mate 20 Pro Specifications and Hindi Review
Huawei Mate 20 Pro का ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 (Pie) है। इस मोबाइल में एक सिम कार्ड नैनो और दूसरा सिम कार्ड नैनो हाइब्रिड है। यह स्मार्टफोन 2G 3G और 4G भारतीय बैंड को सपोर्ट करता है इस का कुल वजन 189 ग्राम है और यह वॉटर प्रूफ (1.5 मीटर तक की डेफ्थ में 30 मिनट तक) आईपी68 है। साथ ही साथ रग्डनेस डस्ट प्रूफ है। इस स्मार्टफोन में चिपसेट HiSilicon Kirin 980 , आर्किटेक्चर 64 बिट, रैम 6GB , इंटरनल स्टोरेज 128GB है।
Huawei Mate 20 Pro Screen,Display and Camera
Huawei Mate 20 Pro के डिस्प्ले में स्क्रीन साइज 6.39 इंच (16.23 सेमी) है , स्क्रीन रेजल्यूशन 1440 x 3120 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 , पिक्सल डेंसिटी 538 पीपीआई और स्क्रीन बॉडी रेशियो 87.66 % प्रतिशत है। स्मार्टफोन में मेन कैमरा 40 एमपी + 20 एमपी + 8 एमपी Triple प्राइमरी कैमरा है। इसमें फेस डिटेक्शन, ऑटोफोकस, डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस मौजूद है। फिजिकल अपर्चर F1.8 है।
साथ ही साथ एलईडी फ़्लैश इसमें मौजूद है। इसका इमेज रेजल्यूशन 7360 x 4912 पिक्सल का है। सेटिंग में एक्सपोजर कंपेनसेशन, आईएसओ कंट्रोल के साथ शूटिंग मोड में कंटिन्यू शूटिंग , हाय डायनेमिक रेंज मोड (एचडीआर), कैमरा में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, इमेज डिटेक्शन, टच टू फोकस यह फीचर्स मौजूद है। कैमरा रिकॉर्डिंग 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps के फ्रेम रेट से कर सकते हो।
फ्रंट में 24 MP Front Camera कैमरा रेजल्यूशन दिया गया है। इसका फिजिकल अपर्चर F2.0 है और वीडियो रिकॉर्डिंग आप 1920×1080 @ 30 fps फ्रेम रेट के साथ कर सकते हो।
Huawei Mate 20 Pro Battery, Network & Connectivity
बैटरी की क्षमता 4200 mAh की दी गई है और इसका टाइप Li-Polymer है। यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है साथ ही साथ फास्ट चार्जिंग Super, v2.0, 70 % in 30 minutes को भी। वाई-फाई- Wi-Fi 802.11, a/ac/b/g/n/n 5GHz, MIMO , ब्लूटूथ- वी5.0 , GPS- with A-GPS, Glonass , यूएसबी कनेक्टिविटी में Mass storage device, USB charging ये फीचर्स है। यह स्मार्टफोन माइक्रो यूएसबी सपोर्ट नहीं करता है। मल्टीमीडिया में ऑडियो जैक USB Type-C का दिया गया है। ऑडियो फीचर्स में डॉल्बी ऐटमॉस दिया गया है। खास फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर और Other Sensors में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope यह फीचर्स मौजूद है।
इस स्मार्टफोन में ये शानदार फीचर्स मिलेंगे Stimulating OLED screen, Powerful configuration, Striking cameras, Bulky battery ें शानदार फीचर्स से आप ये समरफोने खरीदने की सोच सकते हो। यह स्मार्टफोन टॉप 10 बेस्ट मोबाइल की सूचि में तीसरे स्थान पर है।
4. Samsung Galaxy S10e Price, Specifications and Hindi Review
सैमसंग अभी तक फ्लैगशिप एस सीरीज के कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है एक रेगुलर तो दूसरा प्लस वर्जन, लेकिन इस साल सैमसंग ने तीसरा स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है और वह है Samsung Galaxy S10e. अगर फोन की US की कीमत देखी जाए तो गैलेक्सी S10 सीधे iPhone XR को टक्कर देता है।
Galaxy S10 की कीमत ₹ 55,900 ( से शुरू)है। यह स्मार्टफोन March 8, 2019 (आधिकारिक) तौर पर लॉन्च हुआ है।
Samsung Galaxy S10e Specifications and Hindi Review
Samsung Galaxy S10e का ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 (Pie) है। इस मोबाइल में एक सिम कार्ड नैनो और दूसरा सिम कार्ड नैनो हाइब्रिड है। यह स्मार्टफोन 2G 3G और 4G भारतीय बैंड को सपोर्ट करता है। इसकी ऊंचाई- 142.2 मिमी, चौड़ाई- 69.9 मिमी, मोटाई- 7.9 मिमी, और इसका कुल वजन 150 ग्राम है. और यह वॉटर प्रूफ (1.5 मीटर तक की डेफ्थ में 30 मिनट तक) आईपी68 है। साथ ही साथ रग्डनेस डस्ट प्रूफ है। इसमें कलर Prism White, Prism Black, Prism Green, Prism Blue, Canary Yellow आते है। इस स्मार्टफोन में चिपसेट Samsung Exynos 9 Octa 9820 , आर्किटेक्चर 64 बिट, रैम 6GB , इंटरनल स्टोरेज 128GB और Graphics- Mali-G76 MP12 दिया है।
Samsung Galaxy S10e Screen,Display and Camera
Samsung Galaxy S10e के डिस्प्ले में स्क्रीन साइज 5.8 inches (14.73 cm) है , स्क्रीन रेजल्यूशन 1440 x 2280 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 19.9, पिक्सल डेंसिटी 465 पीपीआई और स्क्रीन बॉडी रेशियो 98.47 % प्रतिशत है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass v5 का उपयोग किया है। स्मार्टफोन में मेन कैमरा 12 MP + 16 MP Dual Primary Camera है। इसमें Phase Detection autofocus, Dual Pixel autofocus मौजूद है।
फिजिकल अपर्चर F1.5 है। साथ ही साथ LED Flash इसमें मौजूद है। इसका इमेज रेजल्यूशन 4000 x 3000 Pixels का है। सेटिंग में Exposure compensation, ISO control के साथ शूटिंग मोड में Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), कैमरा में 10 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus यह फीचर्स मौजूद है। विडिओ रिकॉर्डिंग 3840×2160 @ 60 fps, 1920×1080 @ 60 fps, 1280×720 @ 30 fps के फ्रेम रेट से कर सकते हो।
फ्रंट में 10 एमपी फ्रंट कैमरा रेजल्यूशन दिया गया है। इसका फिजिकल अपर्चर F1.9 है और वीडियो रिकॉर्डिंग आप 3840×2160 @ 30 fps फ्रेम रेट के साथ कर सकते हो। और इसमें Dual Pixel autofocus दिया गया है।
Samsung Galaxy S10e Battery, Network & Connectivity
Samsung Galaxy S10e की बैटरी क्षमता 3100 mAh की दी गई है और इसका टाइप ली-आयन है। यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है साथ ही साथ फास्ट चार्जिंगको भी सपोर्ट करता है।
वाई-फाई- Wi-Fi 802.11, a/ac/ax/b/g/n/n 5GHz, MIMO, ब्लूटूथ- वी5.0 , GPS- साथ ए—जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी कनेक्टिविटी में Mass storage device, यूएसबी चार्जिंग ये फीचर्स है। यह स्मार्टफोन माइक्रो यूएसबी सपोर्ट नहीं करता है। मल्टीमीडिया में ऑडियो जैक 3.5 मिमी का दिया गया है। ऑडियो फीचर्स में डॉल्बी ऐटमॉस दिया गया है। खास फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर और Other Sensors में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope यह फीचर्स मौजूद है।
इस स्मार्टफोन में आपको ये बेस्ट क्वालिटी फीचर्स मिलेंगे Awesome display, Great cameras, Nice performance, Good battery backup, Huge storage. यह स्मार्टफोन टॉप 10 बेस्ट मोबाइल की सूचि में चउथे स्थान पर है।
5. Samsung Galaxy Note 9 Price, Specifications and Hindi Review
Samsung Galaxy Note 9 August 22, 2018 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ है। ये चिपसेट Samsung Exynos 9 Octa 9810 के साथ और ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी8.1 आता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 60,660 है। आप किसी भी ऑनलाइन स्टोर पर या रिटेलर स्टोर पे ख़रीद सकते हो।
Samsung Galaxy Note 9 Specifications and Hindi Review
Samsung Galaxy Note 9 का ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड एंडरॉयड वी8.1 (ओरियो) है। इस मोबाइल में एक सिम कार्ड नैनो और दूसरा सिम कार्ड नैनो हाइब्रिड है। यह स्मार्टफोन 2G 3G और 4G भारतीय बैंड को सपोर्ट करता है इस का कुल वजन 201 ग्राम है और यह वॉटर प्रूफ (1.5 मीटर तक की डेफ्थ में 30 मिनट तक) आईपी68 है। साथ ही साथ रग्डनेस डस्ट प्रूफ है। इस स्मार्टफोन में चिपसेट Samsung Exynos 9 Octa 9810 , आर्किटेक्चर 64 बिट, रैम 6GB , इंटरनल स्टोरेज 128GB, Graphics Mali-G72 MP18, है। ये स्मार्टफोन USB OTG Support करता है।
Samsung Galaxy Note 9 Screen,Display and Camera
Samsung Galaxy Note 9 के डिस्प्ले में स्क्रीन साइज 6.4 इंच (16.26 सेमी) है , स्क्रीन रेजल्यूशन 1440 x 2960 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9, पिक्सल डेंसिटी 514 ppi और स्क्रीन बॉडी रेशियो 84.42 % प्रतिशत है। स्मार्टफोन में मेन कैमरा 12 MP + 12 MP Dual Primary कैमरा है। इसमें yes Phase Detection autofocus मौजूद है। फिजिकल अपर्चर F1.5 – F2.4 है। साथ ही साथ एलईडी फ़्लैश इसमें मौजूद है।
इसका इमेज रेजल्यूशन 4000 x 3000 पिक्सल का है। सेटिंग में Exposure compensation, ISO control के साथ शूटिंग मोड में Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR) यह फीचर्स मौजूद है। वीडियो रिकॉर्डिंग 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps, 1280×720 @ 960 fps के फ्रेम रेट से कर सकते हो। फ्रंट में 8 एमपी कैमरा रेजल्यूशन दिया गया है। इसका फिजिकल अपर्चर F1.7, Auto-focus है और Camera Features में Wide Angle Selfie यह फीचर्स दिया है।
Samsung Galaxy Note 9 Battery, Network & Connectivity
Samsung Galaxy Note 9 बैटरी की क्षमता 4000 एमएएच की दी गई है और इसका टाइप ली-आयन है। यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है साथ ही साथ फास्ट चार्जिंग Quick, v2.0 को भी। वाई-फाई- Wi-Fi 802.11, a/ac/b/g/n/n 5GHz, MIMO , ब्लूटूथ- वी5.0 , GPS- with A-GPS, Glonass , यूएसबी कनेक्टिविटी में Mass storage device, USB charging ये फीचर्स है।
यह स्मार्टफोन माइक्रो यूएसबी सपोर्ट नहीं करता है। मल्टीमीडिया में ऑडियो जैक 3.5 मिमी का दिया गया है। ऑडियो फीचर्स में Dolby At mos, Dolby Digital, Dolby Digital Plus दिया गया है। खास फीचर्स में Fingerprint Sensor,IRIS Scannerदिया है और Other Sensors में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope यह फीचर्स मौजूद है।
इस स्मार्टफोन में आपको Gorgeous display, Outstanding rear cameras, Great performer,Good battery life मिलेगा। यह स्मार्टफोन टॉप 10 बेस्ट मोबाइल की पाँचवे में दूसरे स्थान पर है।
6. Honor View 20 256GB Price, Specifications and Hindi Review
Honor View 20 यह स्मार्टफोन February 18, 2019 आधिकारिक तौर पर लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन की सीधे OnePlus 6T के साथ टक्कर है। Honor ने पहली बार मार्केट में पंच होल डिस्प्लै वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 (Pie) है। इस स्मार्टफोन Chipset HiSilicon Kirin 980 लगा है।
Honor View 20 की कीमत करीब Rs. 45,999 है। यह स्मार्टफोन आप आप किसी भी ऑनलाइन स्टोर पर या रिटेलर स्टोर पे ख़रीद सकते हो।
Honor View 20 Specifications and Hindi Review
Honor View 20 256GB का ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड एंडरॉयड वी9.0 (Pie) है। इस मोबाइल में एक सिम कार्ड नैनो और दूसरा सिम कार्ड नैनो है। यह स्मार्टफोन 2G 3G और 4G भारतीय बैंड को सपोर्ट करता है इस का कुल वजन 180 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में चिपसेट HiSilicon Kirin 980, आर्किटेक्चर 56 बिट, रैम 8GB , इंटरनल स्टोरेज 256GB, Graphics Mali-G76 MP10, है।
ये स्मार्टफोन USB OTG Support करता है। इसमें कोर्स Midnight Black, Sapphire Blue, Phantom Blue आते है। इसका प्रोसेसर Processor Octa core (2.6 GHz, Dual core, Cortex A76 + 1.92 GHz, Dual core, Cortex A76 + 1.8 GHz, Quad core) है।
Honor View 20 256GB Screen,Display and Camera
Honor View 20 256GB के डिस्प्ले में स्क्रीन साइज 6.4 इंच (16.26 सेमी) है, स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2310 पिक्सल, पिक्सल डेंसिटी 398ppi, डिसप्ले टाइप- ईपीएस एलसीडी और स्क्रीन बॉडी रेशियो 85.99 % प्रतिशत है। स्मार्टफोन में मेन कैमरा 48 एमपी प्राइमरी कैमरा है। इसमें yes Phase Detection autofocus मौजूद है। फिजिकल अपर्चर F1.8 है। साथ ही साथ एलईडी फ़्लैश इसमें मौजूद है। इसका इमेज रेजल्यूशन 8000 x 6000 पिक्सल का है। इसमें Sensor Back-illuminated sensor (BSI), Exmor-RS CMOS Sensor लगा है।
सेटिंग में Exposure compensation, ISO control के साथ शूटिंग मोड में Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR) यह फीचर्स मौजूद है। वीडियो रिकॉर्डिंग 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps, 1280×720 @ 960 fps के फ्रेम रेट से कर सकते हो। कैमरा फीचर्स में 2 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus यह फीचर्स मौजूद है। फ्रंट में 25 MP कैमरा रेजल्यूशन दिया गया है। इसका फिजिकल अपर्चर F2.0 है और वीडियो रेकॉर्डिंग आप 1920×1080 @ 30 fps के फ्रेम रेट से कर सकते हो।
Honor View 20 256GB Battery, Network & Connectivity
Honor View 20 256GB बैटरी की क्षमता 4000 mAh की दी गई है और इसका टाइप Li-Polymer है। यह User Replaceable नहीं है। साथ ही साथ फास्ट चार्जिंग yes Super, 50 % in 30 minutes के साथ और TalkTime Up to 25 Hours(3G) दिया गया है । Honor का दावा है कि यह 2 दिन का बैकअप देगी।
वाई-फाई- Wi-Fi 802.11, a/ac/b/g/n, ब्लूटूथ- वी5.0 , GPS- with A-GPS, Glonass, NFC,Wi-Fi Features- Wi-Fi Direct, Mobile Hotspot यूएसबी कनेक्टिविटी में Mass storage device, USB charging ये फीचर्स है। यह स्मार्टफोन माइक्रो यूएसबी सपोर्ट नहीं करता है। मल्टीमीडिया में Loudspeaker,ऑडियो जैक 3.5 मिमी का दिया गया है। खास फीचर्स में Fingerprint Sensor,Fingerprint Sensor पोजीशन Rear है और Other Sensors में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope यह फीचर्स मौजूद है।
इस स्मार्टफोन में आपको Excellent display, Amazing cameras, Robust configuration, Massive storage, Good battery backup मिलेगा। यह स्मार्टफोन टॉप 10 बेस्ट मोबाइल की सूचि में छटवे स्थान पर है।
7 . OnePlus 6T Price, Specifications and Hindi Review
Oneplus कंपनी ने अपने इस ब्रांड को चीन में 4200 रुपये तक OnePlus 6T डिस्काउंट दिया है। खबरों के मुताबिक OnePlus 7 यह मोबाइल लॉन्च करने के पहले स्टॉक क्लियर करने की कंपनी की योजना है।
OnePlus 6T इस मोबाइल की कीमत Rs. 34,999 है। यह स्मार्टफोन November 1, 2018 (आधिकारिक) तौर पर इंडिया में लॉन्च किया है।
OnePlus 6T Specifications and Hindi Review
OnePlus 6T का ऑपरेटिंग सिस्टम Android v9.0 (Pie)) है। इस मोबाइल में एक सिम कार्ड नैनो और दूसरा सिम कार्ड नैनो है। यह स्मार्टफोन 2G 3G और 4G भारतीय बैंड को सपोर्ट करता है। इसकी ऊंचाई- 157.5 मिमी, चौड़ाई- 74.8 मिमी, मोटाई- 8.2 मिमी, और इसका कुल वजन 185 ग्राम है। और यह वॉटर प्रूफ (स्पलैश प्रूफ) है। इसका कलर Mirror Black है। इस स्मार्टफोन में चिपसेट Qualcomm Snapdragon 845, आर्किटेक्चर 64 बिट, रैम 6GB , इंटरनल स्टोरेज 128GB और Graphics- Adreno 630 और Custom UI- Oxygen OS दिया है।
OnePlus 6T Screen,Display and Camera
OnePlus 6T के डिस्प्ले में स्क्रीन साइज 6.41 inches (16.28 cm) है , स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2340 pixels, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, पिक्सल डेंसिटी 402 ppi और स्क्रीन बॉडी रेशियो 85.43 % प्रतिशत है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass v6 का उपयोग किया है। स्मार्टफोन में मेन कैमरा 16 MP + 20 MP Dual Primary Cameras है। इसमें Phase Detection autofocus मौजूद है।
फिजिकल अपर्चर F1.7 है। साथ ही साथ Dual LED Flash इसमें मौजूद है। इसका इमेज रेजल्यूशन 4616 x 3464 Pixels का है। सेटिंग में Exposure compensation, ISO control के साथ शूटिंग मोड में Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), कैमरा में Digital Zoom, Auto Flash, Touch to focus यह फीचर्स मौजूद है। विडिओ रिकॉर्डिंग 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps, 1280×720 @ 30 fps के फ्रेम रेट से कर सकते हो।
फ्रंट में 16 MP फ्रंट कैमरा रेजल्यूशन दिया गया है। इसका फिजिकल अपर्चर F2.0 है और वीडियो रिकॉर्डिंग आप 3840×2160 @ 30 fps फ्रेम रेट के साथ कर सकते हो। और इसमें Sensor Exmor RS दिया गया है। Camera Features में Fixed Focus, Screen flash दिया है।
OnePlus 6T Battery, Network & Connectivity
OnePlus 6T की बैटरी क्षमता 3700 mAh की दी गई है और इसका टाइप Li-Polymer है। यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है साथ ही साथ फास्ट चार्जिंग को Dash, 50 % in 28 minutes से सपोर्ट करता है।
वाई-फाई- Wi-Fi 802.11, a/ac/b/g/n/n 5GHz, MIMO ब्लूटूथ- वी5.0 , GPS- साथ ए—जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी कनेक्टिविटी में Mass storage device, यूएसबी चार्जिंग ये फीचर्स है। यह स्मार्टफोन माइक्रो यूएसबी सपोर्ट नहीं करता है। मल्टीमीडिया में ऑडियो जैक USB Type-C का दिया गया है। खास फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर और Other Sensors में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope यह फीचर्स मौजूद है।
इस स्मार्टफोन में आपको यह शानदार फीचर्स मिलेंगे – Great configuration, Excellent set of cameras, Crisp display properties. यह स्मार्टफोन टॉप 10 बेस्ट मोबाइल की सूचि में सातवे स्थान पर है।
8. Xiaomi Poco F1 Price, Specifications and Hindi Review
Xiaomi एक इंडिया में पॉपुलर ब्रांड बनता जा रहा है। पोको नाम भले हे सुनने में अटपटा लग रहा हो लेकिन Xiaomi के लिए एक बड़ा कदम है। Xiaomi ने पिछले महीने ऐलान किया था की कंपनी 700,000 लाख Poco F1 उनका ब्रांडस्मार्टफोन बेचने में सफल रही है इस जश्न के तौर पर कंपनी ने इस स्मार्टफोन पर 4,000 तक डिस्काउंट दिया था। अभी कंपनी ने Poco F1 के सभी वेरियंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया है।
Xiaomi Poco F1 की कीमत इंडिया में Rs.17,999 है और ये स्मार्टफोन सभी रिटेलर स्टोर और ऑनलाइन स्टोर पर अवलेबल है। ये स्मार्टफोन August 29, 2018 (Official) तौर पर लॉन्च किया है। Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi Poco F2 17 अप्रैल 2019 को लॉन्च होने की उम्मीद है।
Xiaomi Poco F1 Specifications and Hindi Review
Xiaomi Poco F1 का ऑपरेटिंग सिस्टम Android v8.1 (Oreo)) है। इस मोबाइल में एक सिम कार्ड नैनो और दूसरा सिम कार्ड नैनो (Hybrid) है। यह स्मार्टफोन 2G 3G और 4G भारतीय बैंड को सपोर्ट करता है। इसकी ऊंचाई- 155.5 mm, चौड़ाई- 75.2 mm, मोटाई- 8.8 mm, और इसका कुल वजन 182 ग्राम है। और यह वॉटर प्रूफ (स्पलैश प्रूफ) है। इसका कलर Graphite Black, Steel Blue, Rosso Red है। इस स्मार्टफोन में चिपसेट Qualcomm Snapdragon 845, आर्किटेक्चर 64 बिट, रैम 6GB , इंटरनल स्टोरेज 64GB और Graphics- Adreno 630 और Custom UI- इमोशन यूआई दिया है।
Xiaomi Poco F1 Screen,Display and Camera
Xiaomi Poco F1 की डिस्प्ले स्क्रीन साइज 6.18 inches (15.7 cm) है , स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2246 pixels, आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9, पिक्सल डेंसिटी 403 ppi और स्क्रीन बॉडी रेशियो 82.2 % प्रतिशत है। Display Type- IPS LCD, स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass दिया है। टच स्क्रीन Capacitive Touchscreen, Multi-touch अवलेबल है।
इस स्मार्टफोन में मेन कैमरा 12 MP + 5 MP Dual Primary कैमरा है। इसमें Dual Pixel autofocus मौजूद है। फिजिकल अपर्चर F1.9 है। इसमें सेंसर- Exmor-RS CMOS Sensor के साथ ही साथ एलईडी फ़्लैश इसमें मौजूद है। इसका इमेज रेजल्यूशन 4000 x 3000 पिक्सल का है। सेटिंग में Exposure compensation, ISO control के साथ शूटिंग मोड में Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), Burst mode यह फीचर्स मौजूद है। वीडियो रिकॉर्डिंग 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 240 fps के फ्रेम रेट से कर सकते हो। कैमरा फीचर्स में Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus दिया है। फ्रंट में 20 MP Front Camera रेजल्यूशन दिया गया है। इसका फिजिकल अपर्चर F2.0 है।
Xiaomi Poco F1 Battery, Network & Connectivity
Xiaomi Poco F1 बैटरी की क्षमता 4000 mAh की दी गई है और इसका टाइप Li-Polymer है। फास्ट चार्जिंग Quick, v3.0, TalkTime- Up to 30 Hours(2G), वाई-फाई- Wi-Fi 802.11, a/ac/b/g/n, MIMO , ब्लूटूथ- वी5.0 , GPS- with A-GPS, Glonass , यूएसबी कनेक्टिविटी में Mass storage device, USB charging ये फीचर्स है। यह स्मार्टफोन माइक्रो यूएसबी सपोर्ट नहीं करता है। मल्टीमीडिया में ऑडियो जैक 3.5 मिमी का दिया गया है। खास फीचर्स में Fingerprint Sensor, Fingerprint Sensor position rear है और Other Sensors में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope यह फीचर्स मौजूद है।
इस स्मार्टफोन में आपको Excellent set of cameras,Efficient configuration, Magnificent display मिलेगा। यह स्मार्टफोन टॉप 10 बेस्ट मोबाइल की सूचि में आठवे स्थान पर है।
9. Xiaomi Redmi Note 7 Pro 128GB Price, Specifications and Hindi Review
Xiaomi के स्मार्टफोन्स को इंडिया में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। Xiaomi ने भारत में 28 फरवरी 2018 को Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro लॉन्च किये थे। लॉन्च के एक हप्ते बाद इंडीया में 13 मार्च को सेल शुरू हई थी, एक महीने के भीतर इन स्मार्टफोन्स के 10,00,000 से अधिक स्मार्टफोन की बिक्री हुई है।
Redmi Note 7 Pro की कीमत Rs. 16,999 है फ़िलहाल ये स्मार्टफोन आउट ऑफ़ स्टॉक है। आप Amazon स्टोर पर जाकर चेक कर सकते हो।
Xiaomi Redmi Note 7 Pro 128GB Specifications and Hindi Review
Xiaomi Redmi Note 7 Pro का ऑपरेटिंग सिस्टम Android v9.0 (Pie) है। इस मोबाइल में एक सिम कार्ड नैनो और दूसरा सिम कार्ड नैनो (Hybrid) है। यह स्मार्टफोन 2G 3G और 4G भारतीय बैंड को सपोर्ट करता है। इसकी ऊंचाई- 159.2 mm, चौड़ाई- 75.2 mm, मोटाई- 8.1 mm, और इसका कुल वजन 186 ग्राम है। इसका कलर Space Black, Neptune Blue, Nebula Red है। इस स्मार्टफोन में चिपसेट Qualcomm Snapdragon 675, आर्किटेक्चर 64 बिट, रैम 6GB , इंटरनल स्टोरेज 128 GB और Graphics- Adreno 612 और MIUI- इमोशन यूआई दिया है।
Xiaomi Redmi Note 7 Pro 128GB Screen,Display and Camera
Xiaomi Redmi Note 7 Pro की डिस्प्ले स्क्रीन साइज 6.3 inches (16 cm) है , स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2340 pixels, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, पिक्सल डेंसिटी 409 ppi और स्क्रीन बॉडी रेशियो 81.21 प्रतिशत है। Display Type- IPS LCDदिया है। टच स्क्रीन Capacitive Touchscreen, Multi-touch अवलेबल है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass v5 दिया है।
इस स्मार्टफोन में मेन कैमरा 48 MP + 5 MP Dual Primary कैमरा है। इसमें Phase Detection autofocus मौजूद है। फिजिकल अपर्चर F1.79 है। इसमें सेंसर- Exmor-RS CMOS Sensor के साथ ही साथ एलईडी फ़्लैश इसमें मौजूद है। इसका इमेज रेजल्यूशन 8000 x 6000 पिक्सल का है।
सेटिंग में Exposure compensation, ISO control के साथ शूटिंग मोड में Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR)यह फीचर्स मौजूद है। वीडियो रिकॉर्डिंग 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 240 fps के फ्रेम रेट से कर सकते हो। कैमरा फीचर्स में 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps, 1280×720 @ 120 fps दिया है। फ्रंट में 13 MP Front Camera रेजल्यूशन दिया गया है। इसका फिजिकल अपर्चर F2.0 है। Video Recording आप 1920×1080 @ 30 fps से कर सकते हो।
Xiaomi Redmi Note 7 Pro 128GB Battery, Network & Connectivity
Xiaomi Redmi Note 7 Pro बैटरी की क्षमता 4000 mAh की दी गई है और इसका टाइप Li-Polymer है। फास्ट चार्जिंग Quick, v4.0, TalkTime- Up to 30 Hours(2G), वाई-फाई- Wi-Fi 802.11, a/ac/b/g/n/n 5GHz, ब्लूटूथ- वी5.0 , GPS- with A-GPS, Glonass , यूएसबी कनेक्टिविटी में Mass storage device, USB charging ये फीचर्स है। यह स्मार्टफोन माइक्रो यूएसबी सपोर्ट नहीं करता है।
मल्टीमीडिया में ऑडियो जैक 3.5 मिमी का दिया गया है। खास फीचर्स में Fingerprint Sensor, Fingerprint Sensor position rear है और Other Sensors में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope यह फीचर्स मौजूद है।
Buy For-Solid Build, Nice Display, Powerful Chipset (SD 675), Lag Free Performance, No Heating, 2 Day Battery, Best Front and Rear Cameras, Quick Charge 3.0 with USB Type C port,Case Provided in the box. यह स्मार्टफोन टॉप 10 बेस्ट मोबाइल की सूचि में नउवे स्थान पर है।
10. Xiaomi Redmi Note 7 64GB Price, Specifications and Hindi Review
Xiaomi Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro ये दोनों स्मार्टफोमे फरवरी में लॉन्च किये गए थे। हाल ही में मार्च महीने में इसकी सेल लगी थी। इस स्मार्टफोन को इसके फीचर्स की बदौलत यूसर्स ने इसे काफी पसंद किया है।
Redmi Note 7 64GB की कीमत Rs. 12,995 है। ये स्मार्टफोन ऑनलाइन स्टोर या रिटेलर स्टोर पर उपलब्ध है।
Xiaomi Redmi Note 7 64GB Specifications and Hindi Review
इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android v9.0 (Pie) है। इस मोबाइल में एक सिम कार्ड नैनो और दूसरा सिम कार्ड नैनो (Hybrid) है। यह स्मार्टफोन 2G 3G और 4G भारतीय बैंड को सपोर्ट करता है। इसकी ऊंचाई- 159.2 mm, चौड़ाई- 75.2 mm, मोटाई- 8.1 mm, और इसका कुल वजन 185 ग्राम है। इसका कलर Onyx Black, Ruby Red, Sapphire Blue है। इस स्मार्टफोन में चिपसेट Qualcomm Snapdragon 660 MSM8956, आर्किटेक्चर 64 बिट, रैम 4GB , इंटरनल स्टोरेज 64 GB और Graphics- Adreno 512 और MIUI- इमोशन यूआई दिया है।
Xiaomi Redmi Note 7 64GB Screen,Display and Camera
Xiaomi Redmi Note 7 64GB की डिस्प्ले स्क्रीन साइज 6.3 inches (16 cm) है , स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2340 pixels, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, पिक्सल डेंसिटी 409 ppi और स्क्रीन बॉडी रेशियो 81.21 प्रतिशत है। Display Type- IPS LCDदिया है। टच स्क्रीन Capacitive Touchscreen, Multi-touch अवलेबल है। इस स्मार्टफोन में Bezel-less display with waterdrop notch के साथ दिया है।
Redmi Note 7 64GBइस स्मार्टफोन में मेन कैमरा 12 MP + 2 MP Dual Primary Camera कैमरा है। इसमें Phase Detection autofocus मौजूद है। फिजिकल अपर्चर F2.2 है। इसमें सेंसर- Exmor-RS CMOS Sensor के साथ ही साथ एलईडी फ़्लैश इसमें मौजूद है। इसका इमेज रेजल्यूशन 4000 x 3000 Pixels का है। सेटिंग में Exposure compensation, ISO control के साथ शूटिंग मोड में Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR)यह फीचर्स मौजूद है।
वीडियो रिकॉर्डिंग 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 120 fps के फ्रेम रेट से कर सकते हो। कैमरा फीचर्स में Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus दिया है। फ्रंट में 13 MP Front Camera रेजल्यूशन दिया गया है। इसका फिजिकल अपर्चर F2.0 है। Video Recording आप 1920×1080 @ 30 fps से कर सकते हो।
Xiaomi Redmi Note 7 64GB Battery, Network & Connectivity
Xiaomi Redmi Note 7 64GB बैटरी की क्षमता 4000 mAh की दी गई है और इसका टाइप Li-Polymer है। फास्ट चार्जिंग Quick, v4.0, TalkTime- Up to 251 Hours(2G)), वाई-फाई- yes Wi-Fi 802.11, a/ac/b/g/n/n 5GHz, ब्लूटूथ- वी5.0 , GPS- with A-GPS, Glonass , यूएसबी कनेक्टिविटी में Mass storage device, USB charging ये फीचर्स है। यह स्मार्टफोन माइक्रो यूएसबी सपोर्ट नहीं करता है। मल्टीमीडिया में ऑडियो जैक 3.5 मिमी का दिया गया है। खास फीचर्स में Fingerprint Sensor, Fingerprint Sensor position rear है और Other Sensors में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope यह फीचर्स मौजूद है।
Buy For- High Storage,Average Camera,Powerful Battery. ये मिडिल रेंज टाइप स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 64GB का स्टोरेज दिया है वो इस प्राइस रेंज के हिसाब से काफी है। 4000 MAH की मदत से आप ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी तस्वीरें और वीडियोस का आनंद ले सकते हो। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग के लिए फास्ट, v4.0 दिया है जो की आप तेजी से बैटरी चार्ज कर सकते हो। यह स्मार्टफोन टॉप 10 बेस्ट मोबाइल की सूचि में दसवे स्थान पर है।
Table of Contents