Samsung Galaxy A70 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A70 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी Samsung अगले 1 साल में A70 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में जल्दी लॉन्च करेगी। आने वाले मई महीने में स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में आएगा। Samsung Galaxy A70 की कीमत 31,090 रुपए के आस पास होने की उम्मीद है। और Samsung Galaxy A80 की कीमत 45 से 50 हजार रुपए के आसपास होगी।

यह जानकारी सैमसंग इंडिया के सीएमओ और उपाध्यक्ष रणजीत सिंह इन्होंने दी। आजकल इंडियन मार्केट में और स्मार्टफोन कंपनी की तरफ से चैलेंज मिल रहा है। बजट और मिड्ल रेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन में ज्यादा चैलेंज है इस चैलेंज का सामना करने के लिए सैमसंग A सीरीज के स्मार्टफोन पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

A सीरीज के स्मार्टफोन 10 से 50 हजार की कीमत में मार्केट में उपलब्ध है। रंजीत सिंह ने बताया कि हमने A सीरीज के स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च करके उनका लक्ष 400 करोड़ डॉलर का लक्ष्य रखा है। 1 मार्च से स्टार्ट हुए बिक्री में 40 दिनों में A50 और A30 के मॉडल से 50 करोड़ डॉलर की आमदनी प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि A सीरीज के सारे स्मार्टफोन्स मार्केट में आने पर हम इस साल का लक्ष्य पूरा कर पाएंगे।

Samsung Galaxy A70 के स्पेसिफिकेशन्स

1) इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 (Pie) है।

2) Samsung Galaxy A70 की स्क्रीन साइज़ 6.7 इंच की है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है साथ ही साथ आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। पिक्सल डेनसिटी इसकी 393 पीपीआई और Super AMOLED डिस्प्लै मिलेगा। इसका स्क्रीन बॉडी रेशियो 86 प्रतिशद है।

3) इसमें Chipset Qualcomm Snapdragon 675 है और Processor Octa core मिलेगा और Graphics Adreno 612 है।

4) इसमें 6GB RAM और इंटरनल स्टोरेज 128GB है। और ये आप माइक्रो एसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ा सकते हो।

5) कैमरा में आपको 32MP + 8MP + 5MP Triple Primary कैमरा मिलेगा जिसका फिजिकल अपर्चर F1.7 है। साथ ही साथ ये LED Flash के साथ आएगा। इसका इमेज रेसोलुशन 6500 x 4920 Pixels का है।

6) फ्रंट कैमरा आपको 32MP का मिलेगा और इसका फिजिकल अपर्चर F2.0 है। ये सेल्फी लवर्स को इसका सेंसर जरूर पसंद आएगा।

7) इसमें आपको बैटरी 4500 mAh की मिलेगी। जो Li-ion होगी। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गयी है।

8) मल्टीमीडिया में लाउडस्पीकर और ऑडियो जैक 3.5 मिमी का मिलेगा।

9) खास फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर और अन्य सेंसर में लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप दिया गया है।

इसके लिए खरीदें अच्छा परफॉरमेंस, उत्कृष्ट कैमरा, अच्छा डिस्प्ले, पर्याप्त इंटरनल स्टोरेज।