Samsung Galaxy A20e हुआ लॉन्च जानिए इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Samsung Galaxy A20e हुआ लॉन्च जानिए इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस साल सैमसंग ने कई स्मार्टफोन लॉन्च किये है। कुछ दिन पहले सैमसंग ने थाईलैंड में एक फंगशन में अपने 7 नए स्मार्टफोन लॉन्च किये। 10 अप्रैल को कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी A70 और गैलेक्सी A80 लॉन्च किये है। Samsung Galaxy A20e इस स्मार्टफोन का लुक बिलकुल Samsung Galaxy A20 की तरहा ही दीखता है। आपको बतादे की Samsung Galaxy A20 पिछले हप्ते ही इंडिया में लॉन्च किया था और ये स्मार्टफोन आप ऑनलाइन या रिटेलर स्टोर पे खरीद सकते हो। इस स्मार्ट फ़ोन की कीमत Rs.13,910 है।

Samsung Galaxy A20e इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच फीचर और फिंगरप्रिंट स्कैनर Galaxy A20 की तरह ही दिया है। चलिए जानते है इसके फीचर्स के बारे में की क्या खास है इसमें।

Samsung Galaxy A20e के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

1)इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 (Pie) है।

2) इसमें फ्रंट कैमरा 13 एमपी + 5 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा दिया है। इसका फिजिकल अपर्चर F1.9 है। इसका इमेज रेजोलुशन 4128 x 3096 पिक्सल है। इसका फ्रंट कैमरा 8 एमपी है और फीजिकल अपर्चर F2.0 है।

3) डिस्प्ले में स्क्रीन साइज 5.8 इंच की है और इसका स्क्रीन रेजोलुशन 720 x 1560 पिक्सल का है। इसकी पिक्सल डेनसिटी- 296 पीपीआई, डिसप्ले टाइप- टीएफटी,आस्पेक्ट रेशियो- 19.5:9 और कलर इसमें Black एंड White आएंगे। इसमें बेन्ज लेस डिस्प्लै वाटरड्रोप नॉच के साथ दिया है। स्मार्टफोन सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।

4) स्मार्टफोन में रैम 3 जीबी, इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी दिया है और इसका आर्किटेक्चर 64 बिट का है। स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड की मदत से स्टोरेज 512GB तक बढ़ा सकते हो।

5) इसमें बैटरी 3000 एमएएच की दी है और ये ली-आयन टाइप के साथ है और ये स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

6) मल्टीमीडिया में ऑडियो जैक 3.5 मिमी का दिया है। और खास फीचर्स में खास फीचर्स फिंगरप्रिंट सेंसर, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer दिया है।

7) इस स्मार्टफोन की कैमरा सेटिंग में एक्सपोजर कंपेनसेशन, आईएसओ कंट्रोल दिया है साथ ही साथ शूटिंग मोड में कंटिन्यूअस शूटिंग, हाई डायनेमिक रेंज मोड (एचडीआर) दिया है और केैमरा फीचर्स में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, इमेज डिटेक्शन, टच टू फोकस दिया है।

8) इसका प्रोसेसर Octa core है और चिपसेट Samsung Exynos 7 Octa 7884 दिया है।

9) यह स्मार्टफोन नेटवर्क सपोर्ट में 2G, 3G और 4G जो भारतीय बैंड को सपोर्ट करता है

10) ये स्मार्टफोन वाई-फाई- Wi-Fi 802.11, b/g/n, ब्लूटूथ- वी4.2 और यूएसबी कनेक्टिविटी में Mass storage device, USB charging, microUSB 2.0 यह फीचर्स अवलेबल है।

11)यह स्मार्टफोन आप Decent display, Good performance एंड Sufficient battery backup के लिए खरीद सकते हो। बस कमी इसमें एक ही है की इसका इंटरनल स्टोरेज 32जीबी है।