Realme 3 Pro Specifications and hindi review

ओप्पो ब्रांड के साथ काम करने वाली रियल मी ने भारत में हाल ही में Realme 3 को लॉन्च किया है। साथ साथ इस Realme 3 Pro लॉन्च की घोषणा की है। खबर के स्मार्टफोन 9 एप्रिल को लॉन्च होने की पुरी उम्मीद है। Realme 3 Pro की टक्कर Redmi Note 7 प्रो से होगी और कंपनी इस स्मार्टफोन को “Speed Awakens” हेडलाईन के साथ प्रमोट कर रही है। हाल ही मे सामने आई है कि Realme 3 Pro में 48 मेगापिक्सेल का प्रायमरी सेंसर वाला कॅमेरा हो सकता है। Redmi Note 7 pro में 48 मेगापिक्सल कॅमेरा दिया गया है Redmi Note 7 स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Realme 3 Pro 9 एप्रिल को लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है अब ग्राहकों को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नही है स्मार्ट फोन की कीमत रूपये 18,990 रुपये की होने की उम्मीद है।

Realme 3 Pro स्पेसिफिकेशन :

डिस्प्ले 6.3 इंच
ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 (Pie)
रैम 6 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी
फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल रीयर कैमरा
रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल
बैटरी 4500mAh
सिम डूअल सिम जीएसएम + जीएसएम
कीमत 18000

Realme 3 Pro का ऑपरेटिंग सिस्टम अँड्रॉइड वर्जन v9.0 ( एंड्राइड पाई ) है। इस मोबाईल की स्क्रीन 6.3 इंच की है स्क्रीन रेसोल्युशन 1080 x 2340 पिक्सल का है। इसका एक्सेप्ट रेश्यो 19.5:9 पिक्सेल डेंसिटी 409PPE है। इसका डिस्प्लै IPS LCD है।

Realme 3 Pro में चिपसेट मीडियाटेक हेलिओ p70 है , 8 कोर प्रोसेसर,ग्राफिक्स माली-जी72 MP3 , आर्किटेक्चर 64 बिट ,6GB rAm , इंटरनल स्टोरेज 64GB दिया गया है। 4500 एमएएच की बैटरी ली आयन के साथ दी गई है। इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड की मदत से आप इंटरनल स्टोरेज 128GB तक बढ़ा सकते है।

कैमरा की बात करे तो तो फ्रंट का कैमरा 20 मेगापिक्सेल का दिया गया है जो की सेल्फी लवर्स को ज्यादा पसंद आएगा। प्रायमरी कैमरा ऑटोफोकस और LED Flash के साथ आता है। इसका इमेज इमेज रेजल्यूशन 4616*3464 पिक्सेल का है। USB Connectivity में Mass storage device, USB charging, microUSB 2.0 दिया गया है। Camera Features में Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus यह फीचर्स मौजूद है।

Realme 3 Pro Connectivity में आपको 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11, b/g/n, Hotspot, Bluetooth, GPS with A-GPS, microUSB 2.0 यह सारे फीचर्स मौजूद है।

यह स्मार्टफोन मिडिल रेंज का है आपको मूवी देखने या गेम खलने में कोई शिकायत नहीं आएगी। रुपये 18,990 के इस स्मार्टफोन को आप खरीद सकते है। इसका बैटरी बैकअप अच्छा होने के साथ साथ आप फोटो खींचने का आनंद लुटा सकते है। अच्छी स्क्रीन होने के साथ साथ वीडियो क्वालिटी आपको बेहतर मिलेगी।