Pubg tips and tricks Hindi पबजी जीतने के 10 तरीके
आज का यह पोस्ट है Pubg Game को लेकर। आज मैं आपको बताऊंगा पबजी जीतने के 10 तरीके “Pubg Tips and Tricks Hindi” .Pubg Gameआजकल बहुत ट्रे में चल रहा है। और जितने भी Mobile Games है उनके सारे रिकॉर्ड को तोड़ते जा रहा है।
आप में से जितने भी लोग Pubg Mobile पर खेलते हो आप लोगों के लिए मैं कुछ प्रो टिप्स एंड ट्रिक्स “Pubg Ke Liye Pro Tips and Tricks” लेकर आया हूं। जिनका यूज करके आप पब जी मोबाइल को एक प्रो की तरह खेलने लगोगे और Pubg Chicken Dinner जरूर करोगे। और आप हमेशा फर्स्ट पर जरूर आएंगे। जानते है पब्जी जीतने के 10 तरीके “Pubg Tips and Tricks Hindi“।
मैं भी बहुत सारे गेम्स में फर्स्ट पर आता हूं और जो “Pubg Jitne ke Tarike” के Tips and Tricks है, यह सभी ट्राइड और टेस्टेड है। इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ना क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हूं जोकि Pubg Pro Player Trick यूज करते हैं। जो की Pubg खेलते वक्त वह भारी पड़ जाता है नॉरमल प्लेयर पर। अगर आप भी यह जानना चाहते हो तो यह पोस्ट पूरा पढ़े।
हम जो आज टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं वह सब Pubg Basic Trick से लेकर Advance Pubg Trick तक है। तो सबसे पहले Pubg Basic Tips and Trick से स्टार्ट करते हैं।
1) Pubg ke liye best Headphone Use Kare
Pubg का सबसे पहला और इंपोर्टेंट टिप यह है कि आपको Pubg ke liye best Headphone का यूज करना है। और वह अच्छे क्वालिटी का होना चाहिए। यह ऐसा इसलिए है कि Pubg Mobile में आपको मिलता है 3D साउंड इफेक्ट उससे अगर आप Headphone का यूज करेंगे तो आप सुन पाओगे 3D साउंड इफेक्ट। मतलब आपके दुश्मनों के कदमों के आवाज और वह कितनी दूरी पर है, गोलियां किस तरफ से चल रही है इससे आप पहले से अंदाजा लगा सकते हो। और इसपर बेटर एक्शन सकते हो। साथ ही साथ जो आपको आपके Headphone से आपको बहुत मदत मिलेगी।
अगर आप Squad पर खेल रहे हो। अपने टीम के साथ या फिर दोस्तों के साथ तो आपको यह Headphone का इस्तेमाल करना ही होगा। अगर आप Headphone का यूज नहीं करोगे तो आपका दोस्त जो भी बोलेगा वह स्पीकर के माध्यम से दोबारा से माइक में जाएगा और आवाज डबल डबल सुनाई देगी। इससे आपका कम्युनिकेशन का माध्यम गड़बड़ हो जाएगा। तो अगर आप Squad के साथ अपने दोस्तों के साथ खेल रहे हो तो आप को Headphone का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यह है Pubg Tips and Tricks में से पहला तरीका।
2) Pubg Mobile Game ke setting me Control Button Customize kare
दूसरा एकदम इंपॉर्टेंट यह है कि आप अपना Pubg Mobile गेम शुरुआत करने से पहले Pubg Mobile Game ke setting me Control Button Customize kare और Pubg ने कोई भी कीपैड कंट्रोलर अच्छे से काम नहीं करता। अगर आपका फोन रूटेड है तो वह अच्छे से काम करेगा। लेकिन वहां पर आप उसे अच्छी तरह से कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। और ऑनस्क्रीन कंट्रोल ही आपको गेम खेलने में आपके बेस्ट सहयोगी होंगे। यहां पर आप अपनी सेटिंग में जाकर अपने कंट्रोल बटन कस्टमाइज कर सकते हो।
अगर आपको शूटिंग का बटन राइट की जगह लेफ्ट दिखना चाहिए तो भी आप कर सकते हो। अगर आप लेफ्ट हैंडेड हो तो अपने मोबाइल मैं आपको राइट या लेफ्ट कर सकते हो। जितने भी कंट्रोल आपको ऑनस्क्रीन दिख रहे हैं सारे के सारे एडिटेबल है। इनकी आप ट्रांसपेरेंसी घटा बढ़ा सकते हो उन बटन को आप छोटे या बड़े कर सकते हो। इसके बाद यह बात तो तय है कि अगर आप Pubg Mobile Game चालू करेंगे तो वह आप के तरीके से कस्टमाइज होकर आएगा। और फिर खेलने में आपको शूट करने में वह करने में अपने मिनी मैप को इंगेज करने में। इन बिटवीन द गेम बहुत इजी रहेगा। यह है दूसरा Pubg Tips and Tricks .
3) Pubg Eye Button Ka Estemal Kare
तीसरी और इंपॉर्टेंट टिप यह है कि आपको अपने Pubg Mobile Game में Pubg Eye Button का इस्तेमाल हमें करना चाहिए। इसका जितना ही ज्यादा आप यूज करेंगे उतने अच्छे से आप Pubg Mobile Game खेल पाएंगे। जैसे कि आपके पैराशूटिंग के टाइम पर भी। आप अपने Eye Button से आपके फ्रेंड्स कहां उतर रहे हैं यह भी देख सकते हो। और साथ ही साथ आप जहां पर लैंड कर रहे हो वहां पर भी इतने एनिमी उतर रहे हैं यह भी आप Pubg Eye Button के इस्तेमाल से देख सकते हो। और उसके हिसाब से एक्शन ले सकते हो।
सेम चीज आप कार चलाते वक्त भी कर सकते हो। और आप 360 डिग्री पर देख सकते हो। जब भी आप चल रहे हो और भाग रहे हो उस समय भी आप इस Pubg Eye Button का इस्तेमाल कर सकते हो। आप अपने कैरेक्टर को 1 इंच भी बिना घूमे इस बटन की मदद से पूरा 360 व्यू देख सकते हो। यह आज बटन आपको गेम खेलते वक्त पूरा आपको हेल्प करेगा। तो इसका आपको हमेशा ध्यान रखना है और इस को सबसे ज्यादा यूज करना है गेम खेलते वक्त। यह है तीसरा Pubg Game Jitne ke Tarika .
4) Loot karte wakt Yellow Colour wali item Uthaye
अगली टिप ये है कि जैसे कि आप किसी एनीमी को मार देते हैं तब आपको लूट करते वक्त सही आइटम को चूज करना बहुत जरूरी है। नेसेसरी आइटम होता है उसी को आप को लूट करना है। जैसे कि आपको पता होगा जब आप आइटम लूटते हो तब Yellow Colour में जो आइटम होते हैं वह आपको जरूरी होते हैं। आपको बस उसी को उठाना है अगर White Colour के जो भी आइटम दिख रहे हैं अगर आप उनको उठाना चाहते हो और बाद में यूज़ करना चाहते हो तो आप उठा सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि हमारा बैग फुल हो जाता है। और वहां पर अननेसेसरी आइटम दिखाई देते हैं। इस अन्य आइटम की वजह से हमें जो जरूरी आइटम है वह हम उठा नहीं पाते। तो अक्सर हमें यह ध्यान रखना है कि हमें बस जरूरत के आइटम ही उठाने है।
अगर आपको पता नहीं है क्या आपको कौन से बुलेट को उठाने आपके पास जो गन है उसका बुलेट कौन सा है। यह जानना है तो आपको सिंपली अपने बैग पर जाना है और वहां पर आपको गण दिखेंगी जो आप ने उठाई है। और उसके बाजू में ही आपको कितने एमएम की बुलेट लगती है यह आपको दिखाई देगा। और वहां पर साफ-साफ लिखा हुआ होता है। मतलब आपको जो भी जरूरत की चीजें हैं और जरूरत के अनुसार ही बुलेट आप उठा सकते हो। यह है चउथा Pubg Game Jitne ke Tarika .
5) Use Ghillie Suit
अगली टिप यह है कि गेम के आखिर के टाइम पर छोटा हो जाता है जब सर्कल छोटा हो जाता है। तो उस वक्त बहुत ही कम लोग बचे रहते हैं तब आपको झाड़ियों में अपने आप को छुपा लेना है। और आपको झाड़ियों में प्रोन करना है आपको लेटते हुए जाना है। और अपने आप को हाइड कर देना है। ताकि आपको एनीमी देख ना पाए। आप इतने छोटे सर्कल में आप खड़ा रहते हैं तो एनिमी आपको काफी आसानी से देख पाएगा। एनिमि आपको काफी आसानी से हेडशॉट भी दे पायेगा। इसके अलावा आप गिली सूट अगर आपको लकीली मिल जाता है तो तो आपको उसे पहन लेना है। वह अक्सर ड्रॉप में से आपको मिल जाएगा वह पहनने के बाद आप एनीमी को काफी आसानी से गुमराह कर सकते हो जो कि काफी अच्छी बात है।
अगर आपका लक अच्छा होता है तो यह गीली सूट आपको एयरड्राप से मिल जाएगा और वह काफी रेयर होता है। अगर आपको प्रोन करते वक्त एनीमी ने देख लिया है तो आप को प्रोन करने से कुछ फायदा नहीं होगा। उसके बाद आपको खड़े होना है और अपने आप को मूविंग टारगेट बनाए रखना है। आपको इधर उधर जंप करते रहना है इसकी वजह से जो एनीमी है वह आपको आसानी से टारगेट नहीं कर पाएगा। मेरा मतलब यह है कि आपको एनीमी का इजी टारगेट नहीं बनना है। तो आपको लगातार मूवमेंट बनाए रखनी होगी और इधर-उधर उधर हिलते रहना होगा ताकि एनिमी का बुलेट मिस हो जाए। यह Pubg Jitne ke Tarika अच्छा कारगर साबित होगा।
6) Pick Button ka estemal kare
अगली टिप है Pick Button का इस्तेमाल। आपको Pubg Mobile Game के स्क्रीन पर गेम खेलते वक्त दो Pick Button मिलते हैं। आपको गेम खेलते वक्त काफी हेल्प करेंगे। जिसकी मदद से आप पेड़ के पीछे छुप कर, या किसी घर के कॉर्नर पर से, या खिड़की में से जब आप को बस झुक कर बस आपको गन बाहर निकाली है और आप वहां से शूट कर सकते हो। बेसिकली जब भी आप स्नैपिंग करते हो उस टाइम यह Pick Button आपको काफी हेल्प करता है।
यह बटन अभी मोबाइल में पहले से इनेबल नहीं रहता है। इसको आप को मैनुअली ऑन करना होता है। आपको सिंपली सेटिंग पर जाना है और बेसिक सेटिंग में तीन नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा। Pick and Fire और वहां से आपको इनेबल करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर दो बटन आ जाएंगे इसकी मदद से आप अपने कैरेक्टर को इधर-उधर हिला सकते हो। यह आपको स्नैपिंग के समय काफी मदद करेगा।
7)Gun ka Estemal achhe se kare
इसके बाद की ट्रीक यह है कि आपकी गण को अच्छे तरीके से इस्तेमाल करना। बेसिकली आप की जो गन होती है वह उसने आपको 3 मोड देखने को मिल सकते हैं। उसमें आपको सिंगल, ऑटो मोड और ब्रस्ट मोड मिल जाएगा। जब आप अपनी गन को सिंगल मोड़ पर रखोगे तो वहां पर सिंगल बुलेट फायर होगा। ऑटो या ब्रस्टमोड़ पर आप रखोगे तो एक साथ ही दो या तीन बुलेट फायर होगा। औ ऑटो मोड में गण के हिसाब से 10, 20, 30, या 48 गोलीया तक आप एक साथ फायर कर सकते हो।
जब भी आपका टारगेट ज्यादा दूरी पर होगा तो आपको अपनी गन सिंगल मोड़ पर रखनी है। उससे आपका गण स्टेबल रहेगा और रिकॉइल भी कम होगा। जिससे गोली जाकर सीधा अपने एनीमी के सर पर लगेगी जो कि काफी अच्छी बात है। अगर आपका टारगेट नजदीक मैं है तो आपको ब्रस्ट मोड या ऑटो मोड सिलेक्ट करना बेहतर रहेगा। उसे बुलेट भी ज्यादा फायर होगी और और रिकॉइल भी ज्यादा होगा तो एनीमी अगर हिलता या भागता है तो एक, दो या तीन गोली एनिमी को जरूर लगेगी। तो आपको सिंगल या ऑटो मोड या ब्रस्ट मोड जो भी है उसको अच्छे से आपको इस्तेमाल करना है।
8) Remove Shoes in Pubg
अगली टिप्स यह है की अगर आप किसी घर में एंटर करते हो तो आपको पैरों की कदमों से पता चलता है कि वहा पर एनीमी है। उस केस में आपको करना है कि आपके जो Shoes है वह आपको उतारने है। Shoes उतरते ही आपके कदमों की आवाज एनिमी को सुनाई नहीं देंगे। इससे आप छुप छुप कर जा कर उसे किल कर सकते हो। यह मास्टर ट्रिक है एनिमि को किल करने की। आशा करता हु Pubg Jitne ke Tarika ये काम कर जायेगा। और आप Pubg Chicken Dinner ले पाएंगे।
9) Pubg Change Seat
हमारी अगली टिप यह है कि चलती गाड़ी से आपको सीट चेंज करनी है। आपकी स्क्रीन के नीचे राइट कॉर्नर में आपको चेंज सीट का बटन मिलेगा। वहां पर टाइप करते ही आपका कैरेक्टर सीट चेंज कर लेगा। बहुत सारे गाड़ी से उतरकर एनिमी को मारने लग जाते हैं। अगर गाड़ी चलाते वक्त आपके सामने कोई एनिमी आ जाता है तो आपको सिंपली अपनी सीट चेंज करनी है। अगर आप गाड़ी से उतरने लगोगे और उसके बाद अगर आप शूट करने लगोगे तो एनीमी आपको किल कर देगा। इसलिए आपको गाड़ी चलाते वक्त गाड़ी का सीट चेंज करना है और आपको धड़ाधड़ गोलियां मार देनी है।
10) Close Door When Enter House
अगला टिप है यह की डोर से रिलेटेड है। जब भी आप लूट करने के लिए किसी भी घर में घुसते हो तो वहां पर आपको डोर खुलने के बाद उसको क्लोज कर देना है। इससे यह होगा कि वहां पर अगर कोई एनिमी आ जाता है तू उसको यह लगेगा की उस घर में कोई नहीं है इसलिए वह अंदर आ जाएगा और आप उसे एम करके मार सकते हो। साथ ही साथ उसके आइटम्स को भी लूट पाएंगे।
और छोटी टिप भी है कि अगर किसी भी घर का दरवाजा खुला है तो वहां पर एक बात तय है कि वह पे पहले से ही किसी ने लूट की है। तो उस घर में अंदर जाते वक्त आपको सावधानी से अंदर जाना है। हो सकता है वह पर पहले से एनिमि हो और वो आपको किल करे।
यह है 10 टिप्स जिसकी मदद से आप अपने गेम प्ले को बहुत अच्छा कर सकते हो। और अच्छा करते-करते आप फर्स्ट जरूर आओगे। अगर आप नए नए ज्वाइन किया है तो तो मैं आपको यह बोलना चाहता हूं कि शुरुआत में थोड़ा बहुत प्रॉब्लम आएगा। क्योंकि फोन के कंट्रोल इतनी अच्छे नहीं हैं अगर आप पीसी या एक्सबॉक्स में यह गेम खेलते हो बट आपको कुछ समय देना होगा। और जितने भी यह टिप्स दिए हैं उसका आपको अच्छे से पालन करना होगा। इससे आपका गेम प्ले जरूर अच्छा होगा।
यह पबजी जितने के 10 टिप्स एंड ट्रिक्स Pubg Jitne ke 10 Tarike आपको पसंद आये हो। कृपया कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे ये Pubg Jitne ke Tarika आप को अगर सच में पसंद आये हो तो।
Table of Contents