दुबई में पबजी पर बैन लगाने की मांग

Dubai Pubg Ban दुबई में पबजी पर बैन लगाने की मांग

प्रसिद्ध मोबाइल गेम Pubg Mobile भारत में बैन लगने के चलते अब दुबई में भी पेरेंट्स भी इस गेम पर बैन लगाने की मांग कर रहे है। इस गेम में हिंसा होने के कारण बच्चों को बुरी लत लगने की संभावना पालकों में जताई जा रही है और पालक इस गेम पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। प्रसिद्ध मोबाइल गेम Pubg Mobile भारत में बैन लगने के चलते अब दुबई में भी पेरेंट्स भी इस गेम पर बैन लगाने की मांग कर रहे है। इस गेम में हिंसा होने के कारण बच्चों को बुरी लत लगने की संभावना पालकों में जताई जा रही है और पालक इस गेम पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।

दक्षिण कोरियाई एक गेमिंग कंपनी निर्मित Pubg Mobile game ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है। अनेक छोटे बच्चों को इस गेम की लत लग चुकी है। दुबई के लोग भी इस गेम से त्रस्त है। बच्चे इस गेम को सीरियसली ले रहे हैं ऐसा उनको लगता है। ऐसा गुलनाज आरिफ मौला उन्होंने बताया कि इस गेम से बच्चों का माइंड पर बुरा असर पड़ता है। बच्चों में आक्रामकता दिखाई दे रही है और शिक्षा की तरफ ध्यान नहीं जा रहा है।

Pubg Mobile game से छोटे बच्चे ही नहीं बड़ों के भी माइंड पर असर होता है.पब्जी गेम पर बैन लगाने की कुछ पेरेंट्स ने संयुक्त अरब अमीरात में टेलीकॉम प्राधिकरण के पास शिकायत की है और प्राधिकरण ने इस की पुष्टि की है।

दूसरी तरफ Pubg का कई लोगों ने समर्थन किया है इसके लिए फेसबुक पर Pubg UAE कम्युनिटी पेज शुरू किया है। बच्चों को गेम और रियलिटी में समझ है और इसका बुरा अर्थ निकालने की जरूरत नहीं है। पब्जी गेम से बच्चे टेंशन से मुक्त हो रहे हैं ऐसा दावा उन्होंने किया है।

इंडिया में गुजरात में पब्जी पर बैन लगा है. बैन लगने पर भी गेम खेलने पर कुछ छात्राओं को गिरफ्तार किया गया है। राजकोट के पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल ने Pubg Mobile game पर प्रतिबंध लगाया है। भावनगर और अन्य जिलों में इस गेम को प्रतिबंध लगाया है और इन क्षेत्रों के जिला अधिकारी ने प्रतिबंध पर बयान जारी किया है।

Pubg Mobile game गेम खेल रहे व्यक्ति के खिलाफ कोई शिकायत करता है तो आईपीसी धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा सकती है अगर दोषी पाया जाता है तो 1 महीने का साधारण कारावास से दंडित किया जाएगा। जो कि 1 महीने तक जुर्माना हो सकता है। अगर Pubg की बात करे तो Pubg की टर्म्स एंड कंडीशन 16 साल या उससे कम उम्र के लोग यह गेम डाउनलोड नहीं कर सकते हैंफिलीपीन्स में बिलिरान बेट के MLA Pubg Mobile game गेम खेलने पर सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया है।