Pubg के लिए Huawei P30 Pro जाने Huawei P30 Pro के फीचर्स
Pubg Mobile आज दुनिया भर में पॉपुलर गेम बन चूका है। हाल ही में पब जी मोबाइल का 0.12.0 GLOBAL UPDATE आया है। यह गेम इंडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। साउथ कोरियाई गेमिंग कंपनी पबजी मोबाइल इस गेम को काफी लोग फुरसत में खेलते हैं। और सभी लोग इसके दीवाने हो चुके है।
यह गेम खेलने के लिए स्मार्टफोन कम्पनिया नए फीचर और नयी टेक्नोलॉजी ला रहे है। आज हम ऐसे ही नए मोबाइल के आपको फीचर्स बताएँगे, जिससे आप ये स्मार्टफोन इस गेम को खेलने के लिए खरीद सकते हो।
Huawei P30 Pro जिसे पिछले महीने पेरिस में लॉन्च किया गया था और अभी इंडिया में भी लॉन्च हुआ है और आप अमेज़न स्टोर पर ये खरीद सकते हो। इस स्मार्टफोन में 5X optical zoom, ultra-wide, and Super Macro shots, striking low-light photography ये बढ़िया फीचर्स है जानते है विस्तार में और ये स्मार्टफोन Pubg Mobile गेम खेलने के लिए बेहतर स्मार्टफोन है या नहीं।
Huawei P30 Pro Amazon स्टोर पर उपलब्ध है। स्टोर पर जाकर आप इसके अलग अलग कलर में पिक्चर्स और कलर में अलग कीमते देखकर इस स्मार्टफोन की खरीददारी कर सकते हो।
Huawei P30 Pro के फीचर्स
Huawei P30 Pro इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 (Pie) है। इसमें कस्टम यूआई इमोशन यूआई दिया गया है। यह 2जी, 3जी, 4जी जो की भारतीय बैंड को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन का वजन 192 ग्राम है। और कलर इसमें Aurora, Breathing Crystal मिलेगा। ये स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ है। ये स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Huawei P30 Pro के डिसप्ले में स्क्रीन साइज़ 6.47 इंच की है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 398 पीपीआई है और ये ओएलईडी डिस्प्लै के साथ आता है। स्क्रीन कैपेसिटिव और मल्टी-टच स्क्रीन है। इसका स्क्रीन बॉडी रेशियो 88.41 प्रतिशद है।
परफॉरमेंस में Chipset- HiSilicon Kirin 980 दिया है और Processor- Octa core दिया है। इसमें 8GB rAm और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। इसमें Graphics- Mali-G76 MP10 दिया है। और माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से स्टोरेज आप 256 GB तक बढ़ा सकते हो।
कैमरा में 40 MP + 20 MP + 8 MP Triple Primary Camera दिया है। जिसका फिजिकल अपर्चर F1.6 है। इसका इमेज रेसोलुशन 7360 x 4912 पिक्सेल का आएगा। फ्रंट में 32 MP Front Camera आएगा और इसका फिजिकल अपर्चर F2.0 का है।
बैटरी में इसकी कपैसिटी 4200 mAh की है और ये Li-Polymer के साथ आएगी। मल्टीमीडिया फीचर्स में लाउडस्पीकर और ऑडियो जैक यूएसबी टाइप-सी का आएगा। ऑडियो फीचर्स में डॉल्बी ऐटमॉस है। खास फीचर्स फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
इसके लिए खरीदें अच्छा डिस्प्ले , स्ट्रांग कॉन्फ़िगरेशन, अच्छा कैमरा, बड़े पैमाने पर बैटरी की क्षमता, पर्याप्त स्टोरेज। यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिए अच्छा कारगर साबित होगा। Pubg गेम इसमें लॅक नहीं करेगा और मोबाइल ज्यादा हीट नहीं करेगा। इसके दमदार फीचर्स से आपको अच्छा पेर्फोर्मन्स मिलेगा। Pubg के लिए बेस्ट मोबाइल फ़ोन यह पोस्ट भी आप पढ़ सकते हो।