Oneplus 6T Discount, Price, Specifications and Hindi Review
Oneplus इस मोबाइल कंपनी में अपने Oneplus 6T मोबाइल की कीमतों में डिस्काउंट दिया है। चाइना में Oneplus 6T की कीमतों में 400 युआन मतलब ₹4200 का डिस्काउंट दिया है। Oneplus 7 यह नया स्मार्टफोन लांच कर रहा है इस वजह से कीमतों में डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Oneplus 6T Discount : चाइना में वनप्लस 6t की कीमतों में डिस्काउंट दिए जाने की वजह से भारत में भी इन फोन की कीमत कम होने की संभावना है। वनप्लस 7 य मोबाइल लॉन्च करने के पहले स्टॉक क्लियर करने के लिए इन तीनों में डिस्काउंट दिया जा रहा है ऐसी चर्चा है। 6GB रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले वनप्लस 6t की कीमत 2999 युआन (रुपये में ₹31000 हो गई) है। और 8GB रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले वनप्लस 6t की कीमत 3199 युवान (मतलब रुपए में 33100 रुपए) हो गई है। इसके पहले इस मोबाइल की कीमत 3599 युवान (रुपए में 37250) थी। साथ ही साथ वनप्लस 6t के 8GB रैम और 256 जीबी मेमोरी वाले मोबाइल की कीमत 3999 युवान (रुपए में 41400) थी, वह अब 3599 युवान (रुपए में 37250) हो गई है।
Oneplus 6T Discount, Specifications and Hindi Review
Oneplus 6T स्मार्टफोन 18 नवंबर २०१८ को लॉन्च हुआ है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 (Pie) है। कस्टम यूआई में आक्सीजन ओएस , दिया गया है। दोनों सिम कार्ड्स नैनो है। इसमें नेटवर्क 2G , 3G , 4G जो की भारतीय बंद को सपोर्ट करता है। इसमें Fingerprint Sensor और यह फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन का कुल वजन 185 ग्राम है, ये स्मार्टफोन Mirror Black कलर में आता है और ये स्पलैश प्रूफ है। डिस्प्ले में स्क्रीन साइज 6.41 इंच की है। स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल के साथ आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. Display Type Optic AMOLED दिया गया है। Screen Protection के लिए Corning Gorilla Glass v6 दिया गया है। ये स्मार्टफोन Capacitive Touchscreen, Multi-touch है। Screen to Body Ratio 86 % है और Screen to Body Ratio 85.43 % है।
कैमरा में रेजल्यूशन में 16 एमपी + 20 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा है और Exmor-RS CMOS Sensor दिया गया है। इसका Physical Aperture F1.7 है। इसका इमेज रेजल्यूशन 4616 x 3464 पिक्सल का है। Settings में Exposure compensation and ISO control and Shooting Modes में Continues Shooting and High Dynamic Range mode (HDR) ,Camera Features में Digital Zoom Auto Flash and Touch to focus यह फीचेर्स मौजूद है। Video Recording आप 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps, 1280×720 @ 30 fps के फ्रेम रेट के साथ कर सकते हो।
फ्रंट कैमरा में 16 MP Front Camera दिया है जो की Exmor RS Sensor दिया गया है। Physical Aperture इसका F2.0 है। Video Recording आप 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps फ्रेम रेट के साथ कर सकते हो।
Performance में Chipset में Qualcomm Snapdragon 845 दिया है। Processor Octa core है। आर्किटेक्चर ६४ बिट का है , Adreno 630 ग्राफ़िक्स मौजूद है। 6GB रैम के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन जिसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है जो की आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से एक्सपेंड नहीं कर सकते। यह स्मार्टफोन USB OTG Support करता है।
बैटरी में क्षमता 3700 एमएएच की दी गयी है। वो ली-पॉलिमर के साथ आती है। ये स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 2018 के लास्ट में कई देशों में वनप्लस 6t लॉन्च किया गया था तब उसको अच्छा रिस्पांस मिला था।
Leatest News : Oneplus 7 स्मार्टफोन मे जून महीने में लॉन्च होने की संभावना है। लीक खबरों के मुताबिक Oneplus 7 में रियल ट्रिपल कैमरा होने की संभावना है साथ ही साथ फ्रंट कैमरा में सेल्फी के लिए वनप्लस स्मार्टफोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा होने की संभावना है।