Lenovo K6 Enjoy Price, Specifications and Hindi Review

Lenovo K6 Enjoy Price, Specifications and Hindi Review

Lenovo ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है जिसका नाम Lenovo K6 Enjoy है. बजट कैटेगरी में आने वाला यह स्मार्टफोन कंपनी ने वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले और ट्रिपल कैमरे के साथ लॉन्च किया है। फिलहाल यह स्मार्टफोन चाइना मार्केट में लॉन्च किया गया है, इंडिया में यह कब तक आएगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

पिछले साल कंपनी ने अपने K5 सीरीज में मोबाइल फोन लांच किया था उम्मीद है इस साल कंपनी अपने K6 सीरीज में Lenovo K6, K6 Note, K6 Pro आणि K6 Play लांच करेगा।

Lenovo K6 Enjoy Price

Lenovo K6 Enjoy यह स्मार्टफोन कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है इस लिस्टिंग में इस डिवाइस का एक ही वेरिएंट सामने आया है जिसमें 4GB रैम + 64GB इसकी कीमत 14398 रुपए है, यह स्मार्टफोन ब्लैक और मेराज ब्लू कलर में आता है।

Lenovo K6 Enjoy Specifications and Hindi Review

Lenovo K6 Enjoy इस स्मार्टफोन में आईपीएस एलसीडी 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इस डिवाइस में स्क्रीन एचडी प्लस रेजोल्यूशन 720X1520 पिक्सेल का है। यह स्मार्टफोन Lenovo Z5s जैसा ही लगता है जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। Lenovo K6 Enjoy इस डिवाइस में मिडरेंज हीलियो पी22 प्रोफेसर है। साथ ही साथ 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शंस है आप इस स्मार्टफोन को माइक्रो एसडी कार्ड से इसका इंटरनल स्टोरेज बढ़ा सकते हो। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

कैमरा की बात करें तो Lenovo K6 Enjoy में डुअल-एलईडी फ्लॅश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें ऑटोफोकस 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर ,5 मेगापिक्सल बैक सेंसर और 8 मेगापिक्सल वाला टेलीफोटो फोटो सेंसर लगा हुआ है जिसका अपर्चर f/2.4, depth sensor है। इसमें Dual-LED flash, HDR, panorama यह फीचेर्स मौजूद है। और आप वीडियो 1080p@30fps फ्रेम रेट के साथ आप बना सकते हो। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसमे HDR फीचर्स मौजूद है साथ ही साथ वीडियो 1080p@30fps फ्रेम रेट से आप बना सकते हो।

इसका प्रोसेसर 2.0MHZ ऑक्टा कोर दिया गया है इसमें दोनों सिम कार्ड नैनो दिए गए हैं। साथ ही साथ फिंगरप्रिंट सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसर Ambient लाइट सेंसर दिया गया है। बैटरी की बात की जाए तो 3300mAh की बैटरी दी गई है। जो 10 वैट चार्जिंग को सपोर्ट करता है कनेक्टिविटी ऑप्शन में यह स्मार्टफोन डुअल 4G वीवो वीओएलटीई, वाईफाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 3.0, यूएसबी-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।

Lenovo K6 Enjoy जनरल Specification

Brand Name Lenovo K6 Enjoy
लॉन्च April 2019 (Not In India)
ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 (Pie)
Weight 161 gm
Network 2G, 3G, 4G (इंडियन सपोर्ट)
SIM स्लॉट Dual स्लॉट , GSM+GSM स्लॉट
SIM साइज Dual सिम नैनो + नैनो
Availability उपलब्धता Not Confirmed

Lenovo K6 Enjoy Display 

Screen Size 6.22  इंच
स्क्रीन Resolution 720 x 1520 पिक्सल
डिस्प्ले Type IPS LCD
Aspect रेशियो 81.92 %
Pixel Density 270 पिपिआई

Lenovo K6 Enjoy Performance

Graphics PowerVR GE8320
Processor Octa core, 2 GHz, Cortex A53
Chipset MediaTek Helio P22
Architecture 64 bit

Lenovo K6 Enjoy Storage ( मेमोरी )

Internal मेमोरी 64GB
Expandable मेमोरी Up to 256GB
रैम 4GB

Lenovo K6 Enjoy Camera Specification

Primary Camera 12MP + 5MP +8MP Triple Primary, F2.2 Aperchar
Front Camera 8 MP
Image Resolution 4000 x 3000 Pixels

Lenovo K6 Enjoy Battery

क्षमता 3300 mAh
Battery Type Li-ion
Wireless Charging Not Available
फ़ास्ट चार्जिंग हाँ

Lenovo K6 Enjoy Network & Connectivity

GPS Yes
Bluetooth वी5.0
Wi-Fi Wi-Fi 802.11, b/g/n
USB Connectivity Mass storage device, USB charging
Sensors Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer
Audio Jack 3.5 mm