Foldable Xiaomi Mi Mix 4 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और हिंदी रिव्यु

Foldable Xiaomi Mi Mix 4 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और हिंदी रिव्यु

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने Mi 8-series को अप्रैल 2018 में लॉन्च किया था। इसके बाद अपग्रेडेड वर्जन 2019 में आने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च को काफी टाइम है पर इंटरनेट पर अभी काफी लीक्स सामने आ रहे है। शाओमी ने कुछ दिनों पहले दो बार अपना डुअल फोल्डेबल स्मार्टफोन का टीज कर चुकी है। Xiaomi ने दो विडिओज में फोल्डेबल स्मार्टफोन Mi Mix 4 की झलक दिखा चूका है।

चीन में Alipay Smartfone Rental Page पर चार नए हैंडसेट दिखे हैं। ये डिवाइसेज ओप्पो रेनो, हुवावे पी30, मेट एक्स और मिक्स 4 दिखे है। Xiaomi ने इससे पहले भी मिक्स 4 को एक टीजर में दिखाया था।

Mi 8-series सक्सेस के बाद इस साल सैमसंग, हुवावे और Xiaomi कंपनिया अब फोल्डेबल स्मार्टफोनलॉन्च कर रही है। Xiaomi ने अपने आनेवाले फोल्डेबल हैंडसेट के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन्स जाहिर किये है। Xiaomi का ये स्मार्टफोन अगले 6 महीने के अंदर आने वाला है, और इसे लॉन्च किया जायेगा। Mi Mix 4 स्मार्टफोन का नाम होगा। इस स्मार्टफोन में 60 मेगापिक्सेल का जबरजस्त कैमरा होगा।

Mi Mix 4 के चिपसेट में Qualcomm Snapdragon 855 होगा। साथ ही साथ 10 GB rAm के साथ ये स्मार्टफोन आएगा। ये स्मार्टफोन का कस्टम UI MIUI 10 है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android v9.0 (Pie) है। ये स्मार्टफोन फोल्डेबल होने पर इसकी स्क्रीन 6.5 इंच की होगी और अनफोल्ड होने पर टैब के रूप में 10 इंच की होगी।

कुछ दिन पहले सैमसंग, हुवावे कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन के कुछ लीक्स सामने आये थे। उसके अनुसार सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत करीब 1,40,000 हजार रुपये से स्टार्ट हो सकती है। अगर हुवावे की बात की जाए तो वो 1,80,000 हजार से शुरू होगी। मार्केट में अपने कदम जमाये रखने के लिए Xiaomi अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत सैमसंग और हुवावे की कीमत से काफी सस्ते होने की उम्मीद है। शाओमी के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत करीब 70,000 के आस पास होने की संभावना है।

अब शाओमी के स्मार्टफोन सैमसंग और हुवावे के स्मार्टफोन को मार्केट में कैसी टक्कर देगा ये देखने वाली बात होगी।