Facebook के नए Update में कौन सी फीचर्स ऐड हुए हैं

Facebook ने हाल ही में Facebook का एक नया अपडेट किया है। Facebook के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग ने कई फीचर एड किए हैं ऐसा दावा किया है। जानते है Facebook के नए Update में कौन सी फीचर्स ऐड हुए हैं।

Facebook ने अपने F8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में  Facebook से संबंधित कई राज खोले हैं। जिनमे Facebook सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग ने Facebook के नया डिजाइन जारी किया है। इसके अनुसार यूजर्स की न्यूज़ फ़ीड के फीचर्स बदले जाएंगे। इस बार  Facebook ने फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निजी बातों पर ध्यान दिया है।

Facebook के नए लुक में मैसेंजर एप ऑनलाइन मार्केटप्लेस और वीडियो ऑन डिमांड फीचर को पेश किया गया है।

Facebook के इस नए अपडेट में Facebook ग्रुप्स और इवेंट पर ध्यान केंद्रित किया है। अगर आपने किसी को ग्रुप में ऐड किया है तो आपको अपने न्यूजफीड में इसका अपडेट मिलेगा। इसमें अपडेट में कोई दोस्त अगर फ्रेंड लिस्ट में है तो भी आप फेसबुक के इन ग्रुप्स में ऐड कर सकते हो। लेकिन फेसबुक अब फ्रेंड्स के फ्रेंड्स को भी अब फेसबुक ग्रुप में ऐड कर सकते हो।

नए दोस्तों को जोड़ने के लिए फेसबुक का अपने फ्रेंड सजेस्ट लिस्ट में अब अनजान लोगों को भी सर्च करना अब आसान होगा। साथ ही  साथ उनके इवेंट्स के बारे में भी जानकारी मिल पाएगी।

 Facebook ने इंस्टाग्राम पर भी कुछ नए अपडेट किए हैं

इस F8 इवेंट में इंस्टाग्राम मैसेंजर एप के लिए भी कुछ नए अपडेट किए हैं। इसमें बदलाव के रूप में इंस्टाग्राम कैमरा इंटरफेस में क्रिएट मोड का ऑप्शन दीया गया है। ऑनलाइन खरीदारी के रूप में इंस्टाग्राम की तरफ अच्छा खासा ध्यान केंद्रित किया है। इंस्टाग्राम ऐप की मदद से यूजर अब ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे। यह सारे इंस्टाग्राम में जो नई फीचर्स दिए गए हैं वह सिर्फ कनाडा के लोगों के लिए ट्रायल के तौर पर दिए गए हैं।

 Facebook डेटिंग फीचर पर ध्यान केंद्रित

Facebook डेटिंग फीचर्स Facebook ने पिछले साल ही लांच किया था। और यह अब तक 14 से 15 कंट्रीज में यह फीचर्स शुरू किया गया है। हाल ही में फेसबुक ने इन फीचर्स में भी एक नया अपडेट किया है। जिसको सीक्रेट क्रश यह नाम दिया गया है।  इस अपडेट के माध्यम से फेसबुक की दोस्तों की अब सीक्रेट लिस्ट तैयार कर सकते हैं।