Apple iPhone का भारत में प्रोडक्शन शुरू
नई दिल्ली 2016 में Apple ने इंडिया में दिलचस्पी दिखाई थी। उस समय Apple भारत में फैक्ट्री लगाने की सोच रहा था। Apple ने सरकार से बात करके यह दिलचस्पी दिखाई थी। इंडिया ने विदेशी रिटेल स्टोर को 30 फ़ीसदी तक अपने स्टोर्स में यहां के सामानों को बेचने के नियम में छूट दी थी।
सरकार की इसी रवैए के चलते Apple ने इंडियन मार्केट में दिलचस्पी दिखाई थी। और यह सरकार के लिए भी बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है। Apple कंपनी ने इस साल Iphone 7 का भारत में प्रोडक्शन शुरू किया है।
कंपनी की प्रोडक्शन कंपनी लिस्टओन बेंगलुरु में कुछ दिनों पहले ही प्रोडक्शन शुरू किया है ऐसा कंपनी के प्रवक्ता ने बताया है। Apple IPHONE 7 का भारत में प्रोडक्शन करने की वजह से ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन कम कीमत में देने की तयारी है। पिछले महीने से iphone 7 का प्रोडक्शन शुरू हुआ है। प्रवक्ता ने बताया की इस कंपनी ने पिछले साल महाराष्ट्र में कोलार जिले में नरसापुर में 3000 करोड़ की इन्वेस्टमेंट करने का जाहिर किया है।
इस कंपनी के प्रमुख गुरु राज इन्होंने बताया कि नरसापुर में 43 एकड़ में हमारी कंपनी प्लांट लगाने वाली हैं। इससे कम से कम 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा। और इंडिया में हम लोग ग्राहकों को सस्ते रेट में Iphone बेच सकें यही हमारा प्रयास रहेगा। Apple कंपनी दुनिया में दूसरे नंबर की स्ट्रांग कंपनी है। इस कंपनी की स्टार्टिंग के वक्त उनको आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा था लेकिन उससे भी यह उभर आई है। इस कंपनी की खासियत है कि यह कभी अपना विज्ञापन नहीं दिखाती। यह कंपनी शुरुआत में टेबलेट PC बनाती थी।
उसके बाद उन्होंने Iphone बनाना 2007 में शुरू किया। Apple आज भी सैमसंग के साथ मिलकर Iphone के लिए प्रोसेसर सैमसंग से लेता है। एप्पल को 2007 में “इन्वेंशन ऑफ द ईयर का अवार्ड” टाइम मैगजीन ने दिया था। जब Apple ने पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके बाद Apple ने 2012 में 40 मिलियन Iphone की बिक्री की थी। यह कंपनी दुनिया भर में 89 देशों में अपने स्मार्टफोन बेच रही है। इंडिया में Apple का Iphone की कीमत ज्यादा है इसलिए कंपनी ने इंडिया में प्लांट लगाया है।
क्या आप जानते हैं कि इंडिया से भी दुगनी कीमत पर ब्राजील में इस Iphone की बिक्री होती है। अब अब इसका प्रोडक्शन इंडिया में ही हो रहा है तो उम्मीद है इंडिया में Iphone की कीमत कम हो जाएगी।