Apne Mobile Se Virus Kaise Hataye (अपने मोबाइल से Virus कैसे हटाए )
हेलो फ्रेंड्स आज के पोस्ट में हम आपको Mobile Virus के बारे में जानकारी देंगे। आप अपने मोबाइल को Virus से कैसे बचा सकते हैं। आपका Mobile Hard Reset kaise kare (मोबाइल हार्ड रिसेट कैसे करे) यदि आपके Mobile में Virus आ चुका है तो उनको कैसे हटाना है और कैसे रिमूव करना होगा। और यह आपको कैसे पता चलेगा कि आप के Mobile में Virus आ चुका है या नहीं। अपने Mobile से Virus कैसे हटाए Apne Mobile Se Virus Kaise Hataye इन सब के बारे में आज हम इस पोस्ट में संक्षेप में जानेंगे।
Android एक Open Source Platform जो अपने सारे कार्यों को आसान करा सकते हैं। और काफी Useful हो सकता है और Android हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। यदि Android को Virus को जकड लिया है तो हमारी Mobile की सारी डिटेल्स सारे डेटा को अपने कब्जे में ले सकता है। और जिसने यह छोड़ा है वह इसका दुरुपयोग भी कर सकता है।
इसलिए Android हमारे काम के साथ-साथ हमारे लिए दुष्परिणाम भी साबित कर सकता है। तो फ्रेंड्स इन्हीं सब के सोल्यूशन में आज हम इस पोस्ट में जानकारी देंगे।
अगर आपके स्मार्टफोन में Virus आ चुका है तो वह कैसे पता चलेगा
अगर हमारे मोबाइल में Virus आ जाता है तो तो कुछ कॉमन साइन नजर आने लगते हैं। आज हम बात करेंगे 5 कॉमन साइन की जिससे हमें यह पता चलेगा कि आपके मोबाइल में Virus आ चुका है या नहीं।
1 )Batry Draning Fast
अगर आपके मोबाइल में नॉर्मल टाइम से ज्यादा बैटरी ड्रेन हो रही है या कंज्यूम हो रही है तो आप समझ लीजिए कि आपका फोन जो है वह Virus से भर चुका है। और आपके फोन में Virus टेक हो चुका है। ऐसी कंडीशन कब आती है जब हम हमारा मोबाइल चार्ज करते हैं तो वह अचानक डाउन हो जाता है। तब हमें अचानक पता हो जाता है कि हमारा फोन कंज्यूम हो रहा है। और ड्रेन हो रहा है इस परिस्तती में आप समझ जाएगा कि अपने मोबाइल में Virus आ चुका है।
2) High Internet Data Uses
दूसरा साइन यह है कि हाई इंटरनेट डाटा यूजेस : यदि आपका फोन नॉर्मल टाइम से यदि ज्यादा डाटा यूज़ कर रहा है। और हमारा जो डाटा खर्च हो रहा है तो आप समझ जाइएगा कि अपने फोन में Virus आ चुका है। जब यह Virus से हमारे मोबाइल के ऊपर अटैक हो जाता है तो यह बैकग्राउंड में रन करता है। जिससे मोबाइल का डाटा मौजूदा टाइम से ज्यादा खर्च हो जाता है। तो आप समझ जाइएगा कि आपके मोबाइल पर Virus का अटैक हो चुका है। बैकग्राउंड में चलते चलते आपकी फोन के सारे डाटा आपकी सारी इनफार्मेशन को चुराता है। इस कंडीशन में आप समझ जाइएगा कि आपके फोन में Virus आ चुका है।
3) Mobile Slow Down
तीसरा साइन है मोबाइल स्लो डाउन आपका फोन नॉर्मल टाइम से ज्यादा स्लो हो चुका है ज्यादा हैंग हो रहा है तो आप समझ जाएगा कि आपके मोबाइल में Virus आ चुका है। यदि नॉरमली आपके मोबाइल में रैम कम है और आपके मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज कम है। तो इस कंडीशन में भी आपके मोबाइल फोन स्लो हो जाता है। कभी-कभी हमारे फोन में रैम भी बहुत होती है और इंटरनल स्टोरेज भी बहुत होती है। उसके बाद भी हमारा फोन काफी स्लो हो जाता है इस कंडीशन में भी आप समझ सकते हो कि अपने मोबाइल में Virus अटैक कर चुका है। और इससे आपको उससे सेफ होने की जरूरत है।
4) Unwanted Applications
चौथा साइन है अनवांटेड Application इसमें क्या होता है कि आप अपने मोबाइल के डेटा को ऑन करते हैं तो तो यह जो Virus है वह ऑटोमेटिक कुछ Application को Install करने लगता है। और आपकी इंटरनल स्टोरेज को भरने लगता है। जिससे आपके फोन के के डाटा लीक होने लगते हैं इसका मतलब है कि आपके मोबाइल में Malware घुस चुका है। क्योंकि Malware एक ऐसा Virus है जो आपके फोन में ऑटोमेटिक कुछ Games, Application को Install करता है और आप के फोन को स्लो कर देता है। और बैकग्राउंड में रन करता है साथ ही साथ आपकी इंफॉर्मेशन चुरा लेता है। इस कंडीशन में आप समझ जाइएगा की अपने मोबाइल में Virus रन कर रहा है।
5) Pop Up Ads
पाचवा साइन है काफी सारे Pop Up Ads इसमें क्या होता है कि, जब आप अपने फोन का डेटा ऑन करते हैं तो आपके फोन में लगातार Pop Up Ads लगते हैं और जिस में बताया जाता है कि आप Install पर क्लिक करें। ऐसा आने लगता हैं ऐसा तब ही होता है जब आपके मोबाइल में Adware नाम का Virus घुस जाता है। यह ऐसा साइन होता है जिससे आप समझ जाएगा कि आपके मोबाइल में या स्मार्टफोन में Virus का अटैक हो चुका है। यह पांच साइन मैंने आपको बता दिए हैं जिसे आप समझ सकते हो कि आपके मोबाइल में Virus है या नहीं। यदि आपको इस प्रकार के कोई साइन दिख रहे हैं तो समझ जाइएगा कि Virus आ चुका है।
Apne Mobile ko Virus Se kaise bacha sakte hai (आप अपने मोबाइल को Virus से कैसे बचा सकते हैं)
आप अपने फोन को Play Store से अपडेट करते रहिएगा। यदि आपके Play Store में कुछ Applications का यदि अपडेट देखने को मिल रहा है। तो अपडेट करके रखिएगा और सभी Applications को अपडेट कीजिएगा। हालांकि इससे आपके फोन स्लो हो सकता है क्योंकि आपका इंटरनल स्टोरेज बढ़ जाएगा। लेकिन यही एक सोल्युशन है जिससे आप अपने स्मार्टफोन को Virus से बचा सकते हो। तो आप जरूर अपने Applications को अपडेट करके रखिए।
दूसरा सोल्युशन यह है कि आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाइएगा। वहां पर आपको एक “Unknown Sources” का ऑप्शन मिलता है। आपने काफी सारे वीडियोस ने भी देखा होगा और आपको पता भी होगा कि Unknown Sources को ऑन ऑफ करने की जरूरत कब पड़ती है। जब हम बाहर से कहीं Applications को Install करते हैं। तो आपको Unknown Sources के ऑप्शन को ऑन करना होता है। जिससे वह Application Install हो जाता है। तो आप इस Unknown Sources ऑप्शन को हमेशा ऑफ करके रखिएगा। और बिल्कुल भी ऑन ना कीजिएगा। क्योंकि वह भी ऐसा तरीका है जिससे आपके फोन में Virus प्रवेश कर सकता है।
तीसरा सोल्युशन यह है कि आप कभी भी अपने फोन में Pop Up Ads आती है तो उन पर बिल्कुल भी क्लिक ना करें। हालांकि उससे हमें यह पता चलता है कि हमारे फोन में Virus तो नहीं है। लेकिन फिर भी यदि आपके फोन में Pop Up Ads आती है इंटरनेट ऑन करने के बाद तो आप उन पर क्लिक मत कीजिएगा। नहीं तो आपके फोन में कुछ अलग Application Install हो सकते हैं। और आपका डेटा लीक हो सकता है तो आप उन Ads पर बिल्कुल भी क्लिक ना करें।
चौथा सोल्युशन यह है कि आप कहीं से भी Application Install मत कीजिएगा। हमें Play Store पर सारी Applications है जो एकदम बढ़िया है। और वह बिल्कुल बिना Virus होती है और हमको अच्छे Applications मिलते हैं। Play Store के अलावा यदि हम किसी और सोर्स से Application इनस्टॉल करते हैं तो उनमें Virus हो सकता है। तो बिल्कुल भी यह Application Install ना करें। हमें Play Store में भी काफी सारे Application मिलते हैं जिनमें Virus हो सकते हैं। जैसे कि “Earn Money” की Applications होती है। उनसे हमें Virus से खतरा हो सकता है। तो आप “Earn Money” वाली जो भी Application है उनको Installमत कीजिएगा। हालांकि आप उन जैसी Applications Install कर सकते हैं लेकिन Install करने से पहले आप उसकी सारी जानकारी ले लीजिएगा। क्योंकि Play Store पर भी गूगल को नजरंदाज करके फेक अप्प्स कई यूजर अपलोड कर रहे है। जो हमारा पर्सनल डाटा चुरा सकते है।
Apne Mobile Se Virus Kaise Hataye (अपने मोबाइल से Virus कैसे हटाए )
अपने मोबाइल से Virus कैसे हटाए Apne Mobile Se Virus Kaise Hataye अपने मोबाइल से Virus हटाने ने के लिए हमने 5 तरीके दिए है। जिसमे से आपको जो भी ऑप्शन सुलभ लगे उसका आप उपयोग करके आप अपने मोबाइल से Virus हटा सकते है।
1) Uninstall Unwanted Application
सबसे पहले आप अपने मोबाइल का “Safe Mode” एक्टिवेट कर लीजिए। उसके बाद आप मोबाइल सेटिंग में जाकर “Application Manager” में जाइए। और वहां पर चेक कीजिएगा कि आप आपके फोन में कभी भी ऐसी Application तो नहीं है जो आपने Install नहीं की है। और वह ऑटोमेटिक Install हो चुकी है। यदि ऐसी कुछ अनजान Application आपके फोन में Install है तो आप उसको अनइनस्टॉल कर दीजिए और बिल्कुल हटा दीजिए। ऐसे Application तभी ऑटोमेटिक Install होती है जब किसी ने अपने मोबाइल में Virus छोड़ा हो तो।
आप यह अनवांटेड Application अनइनस्टॉल जरूर कीजिए। कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे एप्लीकेशंस डायरेक्टली अनइनस्टॉल हो जाती है लेकिन इस प्रकार की एप्लीकेशंस अनइनस्टॉल नहीं होती। क्योंकि उन पर ब्लैक कलर से कुछ आ जाता है और अनइनस्टॉल का ऑप्शन ही गायब हो जाता है। तो इस कंडीशन में आपको अपने डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटर पर जाइएगा तो वहां पर आपको यह Application मिलेगी। वहां पर अगर इस Application पर क्लिक हो रहा है तो वहां पर से क्लिक हटा दीजिए। और फिर वापस आप मोबाइल सेटिंग में “Application Manager” पर जाइए तब आप इस Application को हटा पाएंगे। और उस को UnInstall कर पाएं। इसके बाद आपको अपना मोबाइल को रीस्टार्ट करना है और आपका फोन रिफ्रेश हो जाएगा।
2) Use Pc or Laptop For Remove Virus
दूसरे तरीके में आप अपने मोबाइल को किसी लैपटॉप या पीसी से अच्छे Antivirus से स्कैन कर लीजिए। आप इसके लिए साइबर कैफे पर भी जा सकते हो या फिर आप किसी दोस्त के घर जा सकते हो जिसके पास Laptop या PC हो और आप स्कैन कर लीजिएगा ताकि वह Virus हट जाए।
3) Mobile Hard Reset
इसके बाद भी अगर आप अपने मोबाइल से Virus निकाल नहीं पाए हैं तो अगला तरीका काफी डिफिकल्ट है इसमें आपको अपने मोबाइल को हार्ड रिसेट करना होगा।
Mobile Hard Reset Kaise Kare?
अगर आप मोबाइल को हार्ड रिसेट करते हैं तो आपके Pop Ups Ads दिखने बंद हो जाते हैं। अगर बात करें चाइना के पुरानी मोबाइल्स की तो इनमें यह समस्या खासकर देखने को मिलती है इससे हमारे मोबाइल का डाटा चोरी हो जाता है। इसके लिए आपको अपना स्मार्टफोन हार्ड रिसेट या अपना सॉफ्टवेयर बदलना जरूरी होता है। आजकल हम लोग पैटर्न स्क्रीन लॉक मोबाइल में हर कोई लगाते है अगर आप यह पैटर्न भूल जाते हैं। और आपके पास अगर जीमेल का एक्सेस भी भूल चुके हैं तो आपको हार्ड रिसेट करने की जरूरत पड़ती है। इसके बाद आप अपने मोबाइल का लॉक खोल पाएंगे इससे आप अपने मोबाइल में स्टोर की गई जंक फाइल जो अक्सर हिडन होती है यह भी आप हार्ड रिसेट से हटा सकते हो।
मोबाइल हार्ड रिसेट के नुकसान भी है जिसमें जो भी आपने आज तक Application Install किया है वह सारे हट जाएंगे आपके स्मार्ट फोन में जो कांटेक्ट लिस्ट है अगर आपने अपने गूगल ड्राइव पर सेव नहीं की है तो भी यह आपको नुकसानदायक होगा अगर अप का पैटर्न लॉक का इशू है तो आपके कांटेक्ट जरूर डिलीट होंगे उसके लिए अलग कोई रास्ता नहीं है।
A) Virus निकलने के लिये पहला तरीका एकदम सिंपल है जिससे आप आसानी से अपना मोबाइल या स्मार्ट फोन रिसेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा वक्त देने की जरूरत नहीं है यह एकदम आसान तरीका है। लेकिन इसमें आपको अपने मोबाइल का सारा डाटा हटाना पड़ेगा और जंक फाइल्स भी मिटा नहीं होगी नहीं तो आपके मोबाइल की जो सेटिंग है वही रिसेट होगी। इसके बाद आपके मोबाइल में से Virus निकल जायेगा।
B) वाइरस निकलने के लिए दूसरे तरीके से आप अपने मोबाइल का पैटर्न लॉक खोल सकते हैं। और यह एकदम आसान है इसकी बुरी बात यह है कि आपके फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाता।
रिसेट करने के लिए आपको आपका फोन स्विच ऑफ करना होगा और उसके बाद आपको लॉक बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक ही साथ 10 या 15 सेकंड के लिए दबाकर रखना होगा।
इसके बाद आपको रिसेट करने का ऑप्शन आ जाएगा उससे आप रिसेट कर सकते हो। इसमें आपकी स्क्रीन वर्क नहीं करेगी आप अपने फोन के वॉल्यूम अप/डाउन बटन का इस्तेमाल करके पावर बटन दबाए। अगर आप Samsung यूजर है तो आप लॉक बटन + वॉल्यूम डाउन + होम बटन को एक साथ प्रेस करने पर यह ऑप्शन आपको दिख जाएगा। और ऊपर दी गई प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
अत्याधुनिक Samsung फीचर्ड स्मार्टफोन में आप *2787*3855# यह टाइप करके जब आप कॉलिंग बटन को दबाएंगे तो आपका स्मार्टफोन रिसेट हो जाएगा। आपको जानकर खुशी होगी कि Samsung के सभी मॉडल पर यह काम करता है। इस तरह से आप अपना मोबाइल हार्ड रिसेट कर सकते हैं और आप यह घर बैठे कर सकते हैं। आपको किसी मोबाइल शॉपी में जाने की जरूरत नहीं है इससे आपका खर्च भी बच जाएगा। इस तरह से आप अपना स्मार्टफोन रिसेट कर पाएंगे जिससे आप अपने मोबाइल का Virus निकाल पाएंगे।
4) Top Free Antivirus Android Application की मदद से आप अपने मोबाइल का Virus हटा सकते हो।
A) 360 Security Antivirus :
यह Antivirus डाउनलोड के लिए बिल्कुल मुफ्त है। इस Application की मदद से आप Virus मालवेयर के साथ साथ आप अपने डिवाइस की ऑनलाइन खतरों से पूरी तरह से सुरक्षा कर सकते हैं। यह आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च कर सकते हैं। इसकी मदद से आप जंक क्लीनिंग मेमोरी और बैटरी बूस्टिंग और Virus हटाने के लिए मदद करता है। यह Application नंबर वन की पोजीशन पर टिका हुआ है। प्ले स्टोर पर इसके 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है और इस Application को काबिल समझा है। यह Applicationडाउनलोड करके अपने मोबाइल का Virus हटा सकते हैं।
B) CM Security Applock Antivirus:
इस Antivirus की मदद से आप जंक क्लीन और फोन बूस्ट कर सकते हैं। यह Application आपके स्मार्टफोन के डेटा की सुरक्षा करती है। इसकी मदद से आप सेफ कनेक्शन वीपीएन और प्रोक्सी का उपयोग करके आप अपने पसंदीदा वेबसाइट को अनलॉक कर पाएंगे। इसकी मदद से आप Virus और मालवारे हटा सकते हैं और आपके डिवाइस को पूर्णता सुरक्षित रखेगा।
C) AVG Antivirus
यह Antivirus का पूर्णता मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपके डिवाइस को Virus और मालवारे से पूर्णता सुरक्षित रखता है। यह Antivirus स्पाइवेयर, रेसमवेयर जैसी अन्य चीजों से आपके डिवाइस की रक्षा करता है। इसे आप समय-समय पर अपडेट आने पर अपने स्मार्टफोन में अपडेट कर ले। इसमें आपको Application फॉर्म Application लॉक और एंटी थेफ्ट जैसी अन्य सुविधा मिलती है। और बढ़िया फिचर्स के लिए आप को इसका प्रो वर्जन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी सी जेब ढीली करनी होगी।
D) Mobile Security and Antivirus :
एक एडवांस Antivirus Application है जो आधुनिक खतरों से आपके स्मार्टफोन की बेहतर सुरक्षा करता है। यह यह डिवाइस सिक्रेट फाइल या डिवाइस को स्पाइवेयर से बचाता है। यह Application एंड्राइड आईओएस और मैक के लिए उपलब्ध है। यह Antivirus डु नॉट डिस्टर्ब फंक्शन के रूप में आप इसे देख सकते हो। Antivirus की मदद से आप अपने मोबाइल को क्लीन कर सकते हैं और अपने मोबाइल का Virus हटा सकते हो।
E) Free Mobile Security and Antivirus ESET :
इस Application की मदद से आप अपने स्मार्टफोन से Virus हटा सकते हो इसमें काफी सारे एडवांस फीचर दिए गए हैं। इसमें आपको मिस कॉल ब्लॉकिंग जैसे बढ़िया फीचर्स मिलते हैं। प्ले स्टोर पर इसकी अच्छी खासी रेटिंग है। आप इसे अपने स्मार्टफोन से Virus हटाने के लिए डाउनलोड करके Virus हटा सकते हो और यह डाउनलोड के लिए बिल्कुल मुफ्त है।
5) Cleaner App se Virus Hataye
अपने मोबाइल से Virus निकालने के लिए आप क्लीनर ऐप की मदद से अपने मोबाइल में जो भी जंक फाइल है उनका सफाया कर सकते हो। इससे आपका स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ जाएगी और अपने मोबाइल से Virus निकाल पाएंगे। नीचे दी गई क्लीनर ऐप्स की लिस्ट से आप कोई भी डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन से Virus हटा सकते हो।
A) CCleaner
B) Clean Master
C) DU Speed Buster
D) The Cleaner Speed Up and Clean
आप इन तरीकों से अपने स्मार्टफोन को एकदम नए मोबाइल जैसी स्पीड का अनुभव करेंगे और आपकी मोबाइल से Virus निकल जाएगा। दोस्तों इस पोस्ट में हमने अपने मोबाइल से Virus कैसे हटाए Apne Mobile Se Virus Kaise Hataye इसके बारे में डिटेल में बात की है अगर आपको (Apne Mobile Se Virus Kaise Hataye) कोई समस्या आती है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर प्रतिक्रिया दे।
Table of Contents