अपने मोबाइल को रूट कैसे करें Apne Mobile Ko Root Kaise Kare

Apne Mobile Ko Root Kaise Kare अपने मोबाइल को रूट कैसे करें 

अपने मोबाइल को रूट कैसे करें Android Mobile Ko Root Kaise Kare आपने कई ब्लॉग या न्यूज़ साइट पर यह शब्द सुना होगा कि अपने मोबाइल को रूट करते हैं। आज जानते हैं कि Mobile Root का मतलब क्या है। दुनिया भर में Android Mobile के इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लोग करते हैं। और बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि वह अपने मोबाइल को रूट कर सकते हैं।

Android यूजर्स को अगर अपने स्मार्टफोन में कुछ बदलाव करना है या अपने मोबाइल की परफॉर्मेंस को लेकर अगर खुश नहीं है। वही लोग Mobile Ko Root करना चाहते हैं। वह अपने फोन को अपनी मर्जी के मुताबिक यूज़ करना चाहते हैं।

अगर आप Pubg Mobile Game के शौकीन हैं और आपका मोबाइल हिट या लेक करता है। Pubg Mobile Game खेलने में या मोबाइल स्पीड कम होती है, या प्रोसेसर की वजह से आपको गेम खेलने में दिक्कत हो रही है। आपको अच्छा बैटरी बैकअप नहीं मिल रहा है तो आप Android Mobile Ko Root Kaise Kare इसके बारे में सोच रहे हो।

Android Mobile Root Kya Hai Hindi Me

Android Rooting यह प्रोसेस यूजर्स को Smartphones, Tablets या अन्य डिवाइस जो कि Android Operating System पर काम करते हैं उनको Rooting करने से  विशेषाधिकार देता है। मतलब उसे Android एक्सेस या Android Mobile Operating System चलाने की अनुमति देता है। Android Rooting करने से आप अपने मोबाइल को एडमिनिस्ट्रेटिव कमांड और फंक्शन आप Android Operating System को दे सकते हो।

अगर आप गेम्स के शौकीन हो या फिर अपने मोबाइल के साथ नए एक्सपेरिमेंट करना चाहते हो तो आप  Apne Mobile Ko Root कर सकते हो। Mobile Ko Root करने से आपके Android Mobile में बदलाव और पिछले एप्लीकेशन को आप रिप्लेस कर सकते हो। साथ ही साथ मोबाइल की सेटिंग में पूरी तरह से आप बदल सकते हो। मतलब Android Mobile Root करने पर Android के पुराने Operating System को यह पूरी तरह से हटाता है। और इसको बदलने की अनुमति आपको यह डिवाइस देगा।

Mobile Root Kya Hota Hai या फिर Mobile Root Kaise Hota  Hai 

Rooting का मतलब यह होता है कि आपके फोन का जो Software है आप उसकी जड़ तक पहुंच सकते हो। और उस जड़ तक पहुंचने पर उस डिवाइस का सारा कंट्रोल आपके हाथ में आ जाता है।

Rooting आपके मोबाइल को अन्य सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की अनुमति देता है। या फिर आप सॉफ्टवेयर कोड को संशोधित कर सकते हो। आपके मोबाइल का सॉफ्टवेयर या मोबाइल निर्माता कंपनी आपको यह सामान्य रूप से बदलाव करने की अनुमति नहीं देता है। मोबाइल निर्माता कंपनी चाहती है कि आपका डिवाइस सुरक्षित रहें वह नहीं चाहते कि यूजर रूट करें और जिससे मोबाइल में तकनीकी त्रुटि आ सकती हैं। या फिर कोई अन्य मोबाइल मे समस्या  है।

लेकिन आजकल यूजर ने काफी Latest Rooting Method को विकसित किया है जोकि डिवाइस अनुसार भिन्न होता है। आजकल इंटरनेट पर कई सारे Mobile Ko Root करने के लिए तकनीक मौजूद है। इसकी मदद से आप पूरी Mobile Ko Root Kaise Kare के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हो।

Mobile Root Karne ke Nuksan मोबाइल रूट करने के नुकसान

हम आपको Mobile Root Karne ke Nuksan ke bare me कुछ इनफार्मेशन दी है उसे गौर से पढ़िए। यह पढ़ने के बाद आप सोच विचार करके ही Apne Mobile Ko Root Kare .

1) मोबाइल वारंटी ख़त्म :

सबसे पहला नुकसान यह होता है कि आपके जो मोबाइल की वारंटी है वह खत्म हो जाती है। कंपनी आपको इस मोबाइल में कुछ खराबी भी आ जाती है या फिर डिस्प्ले का भी प्रॉब्लम हो या फिर मोबाइल चार्जिंग का इश्यू हो तो भी आपको इस मोबाइल के संदर्भ में कोई मदद नहीं करेगी। मतलब वारंटी खत्म हो जाएगी।

हालांकि सभी कंपनियां वारंटी खत्म नहीं करती जिनमें में जो बड़ी कंपनियां हैं जैसे कि सैमसंग, एचटीसी, एलजी सोनी यह जो सभी कंपनियां हैं जो मोबाइल की वारंटी खत्म कर देती है। जैसे ही आपने Mobile Ko Root किया उसके बाद आप की वारंटी खत्म हो जाएगी।  हालांकि जो चाइनीस कंपनी है जैसे कि शाओमी या फिर वनप्लस यह कंपनियां सपोर्ट करती है रूट को।

2) आपका मोबाइल डेड हो सकता है :

जब आप Apne Mobile Ko Root करते हैं, अगर आपने उस टाइम थोड़ी सी भी गलती कर दी। बीच में आपने अगर जरा सा भी स्टेप मिस कर दिया तो आपका मोबाइल पूरी तरह से डैमेज हो सकता है, वह डेड हो सकता है। इसके बाद आप कुछ नहीं कर पाएंगे हालांकि इन को भी ठीक करने के तरीके हैं जो कि एक नॉर्मल यूजर के लिए मुश्किल भरे होते हैं।

जब भी यूजर Apne Mobile Ko Root करते वक्त पूरी इंटरेक्शन अगर फॉलो नहीं करते हैं। हालांकि प्रोसेस एकदम सिंपल होता है लेकिन जल्दबाजी में वह कोई मिस्टेक कर देते हैं। या फिर एक्साइटमेंट में कुछ प्रोसेस स्किप कर देते हैं। उनका मोबाइल इस प्रोसेस में आ जाता है और डेड हो जाता है।

3) Mobile me Virus Aata Hai 

जब आप Apne Mobile Ko Root करते हैं तब आप उस के सिक्योरिटी के साथ कॉम्प्रोमाइज करते हैं। उसके बाद एंड्रॉयड का जो ओएस है उसकी जिम्मेदारी नहीं रही थी। और पूरी तरह से मोबाइल की जिम्मेदारी आप पर है। आपको Rooted Mobile के साथ ही फ्रेंडली होना पड़ेगा।

यह जाहिर सी बात है कि जो बड़े-बड़े एक्सपर्ट है जोकि मालीशियस सॉफ्टवेयर बनाते हैं। अगर आपने बाय चांस कुछ सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया है तो आपके फोन में गड़बड़ी आ सकती है। और आपको इसी के साथ कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा।

4) Mobile Update Nahi Hoga 

चौथा नुकसान कितना खास नहीं है कोई भी एंड्रॉयड का जो वर्जन होता है उसको आप अपडेट नहीं कर सकते हो। जो कि पहले से जो वर्जन होता है उसमें कुछ कमियां रहती है। आपको उसी के साथ कॉम्प्रोमाइज करना होगा।

आप अपने मोबाइल को ऑफिशियल एंड्राइड सिस्टम से अपडेट नहीं कर सकते। आप चाहे तो मैनुअली अपडेट कर सकते हैं।

Mobile Root Ke Fayde मोबाइल रूट के फायदेआज से कुछ साल पहले मोबाइल को रुट करना जरुरी था। कुछ ऍप्लिकेशन्स ऐसे थे जो की android में install नहीं होते थे। लेकिन आज कल लाटेस्ट टेक्नोलॉजी के चलते गूगल ने और स्मार्टफोन कम्पनी ने बेहतर बदलाव किये है। जानते है Mobile Root Ke Fayde .

1) Install Any Application

अगर आपने Apne Mobile Ko Root किया है तो आप उसके साथ कुछ भी कर सकते हो। कुछ भी करने का मतलब यह है कि आज के दौर में बहुत सारी एप्लीकेशन मौजूद एक Play Store में जो कि Rooted Mobile Phone को सपोर्ट करती है।

ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन है जो कि रूटेड फोन में सपोर्ट करेगी। और आप उसका फायदा ले सकते हो। आप अपने मोबाइल का यूआई चेंज कर सकते हो। अगर आपके पास एंड्रॉयड की यूआई के बारे में अच्छी जानकारी है दो आपको यह जरूर फायदा होगा।

2) Remove Current Mobile Application

Mobile Ko Root करने के बाद आपके मोबाइल में जो भी पहले से एप्लीकेशन मौजूद है। उसे आप हटा सकते हो। चाहे वह पहले से दिए गए गूगल के एप्लीकेशन हो या फिर कोई भी एप्लीकेशन हो। उसे आप निकाल सकते हो।

मान लीजिए आपने कोई सैमसंग का मोबाइल खरीदा है और आप जानते हो कि उसने कई सारे एप्लीकेशंस मौजूद होते हैं। जो कि हमारे किसी काम की नहीं होते हैं। तो उन सॉफ्टवेयर को अगर आपने अपने Mobile Ko Root किया है तो आप उनको निकाल सकते हो। इस वजह से आप अपने मोबाइल के स्टोरेज को काफी हद तक फ्री कर सकते हो।

3) Install All Application In Memory Card

बहुत सारे फोन ऐसे हैं जिनकी मेमोरी जो होती है। वह कम होती है मान लीजिए 8GB या फिर 16GB और ऐसे केस में अगर आप गेम्स या एप इंस्टॉल करते हो। तो कई बार ऐसा होता है आप को एस डी कार्ड में मुंह करने का ऑप्शन तो होता है। लेकिन वह सारा का सारा हिस्सा मुंह नहीं कर सकते। कुछ हिस्सा फोन की मेमोरी में भी रहता है तो वह आपके मोबाइल की स्पेस को बीट करता है।

अगर आपने अपने Mobile Ko Root किया है तो बहुत सारे सॉफ्टवेयर अवेलेबल है उनकी मदद से आप अगर मेमोरी कार्ड लगाते हैं। तो आप एज अ इंटरनल मेमोरी उसने कन्वर्ट कर सकते हो। मतलब मोबाइल सारे के सारे एप्लीकेशन मेमोरी कार्ड में इंस्टॉल करता है। इससे आपकी जो मोबाइल की मेमोरी है इससे आपको फोन की मेमोरी फ्री रखने का फायदा मिलता है।

4) Mobile Ki Speed Increase Hoti Hai

 चौथा फायदा यह है कि आपके मोबाइल की स्पीड बढ़ जाती है। जो भी आपके मोबाइल में पहले से एप्लीकेशंस होते हैं उनको निकलने के बाद आपके मोबाइल की रैम पर दबाव नहीं पड़ता। आप चाहे तो नई एप्लीकेशन भी अपने अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी वजह से आपकी मोबाइल की स्पीड बढ़ जाती है। और आपको जो भी एप्लीकेशंस की जरूरत है वहीं आप अपने मोबाइल में रख सकते हो। जिसकी वजह से मोबाइल की स्पीड बढ़ जाती है।

5) Battery Life and Processor

मोबाइल रूटिंग के बाद आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ जाती है। आपने सोचा भी नहीं होगा कि आपके मोबाइल की बैटरी कितने समय तक चल सकती है। आप अपने प्रोसेसर की स्पीड का बेहतर अनुभव कर पाएंगे। आप प्रोफेसर को ओवरक्लॉक या अंडर क्लॉक कर पाएंगे जिसकी मदद से आपके प्रोसेसर की स्पीड दुगने से ज्यादा बढ़ सकती हैं।

आपके Mobile Ko Root करना जरूरी नहीं है पहले आप देख लीजिए कि आप की रिक्वायरमेंट किया है। उसके बाद सोचिए की आपको रूट की वजह से जो नुकसान हो रहे हैं। उससे आपको फर्क पड़ता है या नहीं। उसके बाद ही आप अपने Mobile Ko Root करने की सोचे। इसके पहले तीन-चार साल पहले बहुत सारी ऐसी चीजें थी जो कि Rooted Mobile में ही वर्क करती थी। लेकिन आजकल गूगल लोगों की जरूरत के अनुसार ओएस में बदलाव कर रहा है। जिसकी मदद से आप कोई भी एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हो। तो आप Mobile Ko Root करने के पहले अच्छी तरह से सोचे।

अगर आपने Mobile Ko Root करने का फैसला ले ही लिया है, तो Apne Mobile Ko Root Kaise Kare करें इसकी प्रोसेस आपको नीचे दी गई है।

Apne Mobile Ko Root Kaise Kare अपने मोबाइल को रूट कैसे करें

आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर को जोड़कर या फिर बिना कंप्यूटर की मदद से भी अपने Mobile Ko Root कर सकते हैं। सबसे पहले जानते हैं कि आप Apne Mobile Ko Root Kaise Kare बिना PC की मदत से।

Mobile Ko Root करने से पहले आपके मोबाइल में 50% से अधिक बैटरी बैकअप होना चाहिए। यह कंफर्म करें कि आपका मोबाइल बढ़िया से वर्क करता है या नहीं। और आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन की भी आपको जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको वाईफाई की जरूरत पड़ेगी।

Application ki Madat Se Mobile Root Kaise Kare

आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपना Mobile Ko Root करने के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करके आप अपना मोबाइल रूट कर सकते हो। जिसके लिए आप को प्ले स्टोर से या फिर किसी अननोन सोर्स से आपको एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। और उस एप्लीकेशन के प्रोसेस को आप को फॉलो करना होगा जिसकी मदद से आप अपने Apne Mobile Ko Root कर सकते हो।

अगर आप अननोन सोर्स से एप्लीकेशन डाउनलोड कर रहे हो तो आपको “app not installed” यह error आ जाएगा। सबसे पहले इस error को सवाल सॉल्व करते हैं।

“app not installed” Error Fixed In Hindi 

1)अगर आपने किसी अननोन सोर्स से एप्लीकेशन डाउनलोड किया है तो यह Error आपको आएगा।  इसके लिए आपको अपनी मोबाइल की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी ऑप्शन में अननोन सोर्सेस को एनेबल करना होगा उसके बाद ही आप apk इंस्टॉल कर सकते हो।

2) अगर आपके मोबाइल में इंसफिशिएंट स्टोरेज स्पेस है उसकी वजह से भी एप्लीकेशन इंस्टॉल करने में Error आ जाता है। इसके लिए पहले जो भी अन्य बिना काम की एप्लीकेशन से उसको आप रिमूव कर दीजिएगा। उसके बाद नया एप्लीकेशन इंस्टॉल करने का प्रयास कीजिएगा।

3) करप्टेड एप और apk फाइल यह फाइल आपने अगर प्ले स्टोर के अलावा किसी अन्य सोर्स से अगर आपने यह एप्लीकेशन डाउनलोड किया है। इस वजह से  “app not installed” यह Error आ जाएगा। अन्य सोर्स से डाउनलोड किया गया यह एप्लीकेशन या apk फाइल करप्टेड या फिर अधूरी डाउनलोड कॉपी हो सकती है इस वजह से आपको यह Error आता है।

4) गलत एप्स इंस्टॉल लोकेशन कुछ एप्लीकेशन सिर्फ फोन की मेमोरी में ही इंस्टॉल होते हैं। और कुछ एप्लीकेशन फोन मेमोरी और एसडी कार्ड इन दोनों में इंस्टॉल हो सकते हैं। अगर आप मोबाइल की मेमोरी में या फिर एसडी कार्ड में इनको इंस्टॉल करने का प्रयास कर रहे हैं तो उनमें आपको Error आने की संभावना है।

5) अगर आप के मोबाइल का स्टोरेज करप्टेड हो चुका है तो आपको यह Error आ सकता है इस वजह से नया एप्प इंस्टॉलेशन असंभव होगा।

“app not installed” Error Fix Kare 

1) फोन को रूट करने से पहले अपने मोबाइल को रीबूट करें या फिर मोबाइल की बैटरी को निकाल कर उसे डाल दे।

2) मोबाइल की स्पेस खाली करने के लिए मौजूदा एप्लीकेशन को अन इंस्टॉल कर दीजिए।

3) आपके द्वारा डाउनलोड की गई apk फाइल की दोबारा जांच करें। और यह कंफर्म करें कि वह apk पूरी तरह से डाउनलोड की गई है या नहीं।

4) दोबारा से सुनिश्चित करे की आपने apk फाइल को इंस्टॉल करने के लिए सेटिंग में से परमिशन दी है या नहीं। उसके लिए आपको सेटिंग में जाकर एप्स में जाना होगा उसके बाद ऑल ऑप्शन पर क्लिक करके आपको मीनू की दिखाई देगी वहां पर आप Reset Application Permission या फिर रिसेट ऐप ट्रांसफर पर क्लिक करके रिसेट करें।

5) आप अपनी एप्लीकेशन इंस्टॉलेशन को ऑटोमेटिक या फिर सिस्टम को डिसाइड करने दे।

6) आप यह सुनिश्चित करें कि आपका मेमोरी कार्ड माउंट या  किसी पीसी या अन्य साधन से कनेक्टेड टो नहीं है।

7) आप अपने मेमोरी कार्ड को किसी अन्य डिवाइस में कॉपी करके रखिए और वह बैकअप की तरह रहेगा। इसके बाद आप मेमोरी कार्ड फॉर्मेट करके एप्लीकेशन इंस्टॉल करने का प्रयास करें।

आशा करता हूं की “app not installed” यह आपको नहीं आएगा इसके बाद हम आपको  Mobile Ko Root Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Apne Mobile Ko Root Kaise Kare अपने मोबाइल को रूट कैसे करें  (Mobile Root Without PC )

हमने कुछ एप्लीकेशन की लिस्ट दी है जिसकी मदत से आप Apne Mobile Ko Root कर सकते हो।

यह डाउनलोड करने के बाद इस apk फाइल को इंस्टॉल करना है। उसके बाद आपको इंस्टॉल ब्लॉक Error आ जाएगा। इस पोस्ट में ऊपर इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कैसे करें। इसके बारे में जानकारी दी गई है। उसके अनुसार आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर अननोन सोर्सेस को ऑन करना है। उसके बाद apk फाइल इंस्टॉल हो जाएगी।

एप्स इंस्टॉल के बाद वन क्लिक रूट पर क्लिक करके स्क्रीन पर दी गई प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने मोबाइल को रूट कर सकते हैं।

किंग रूट के अलावा भी अन्य एप्लीकेशन की मदद से आप अपना मोबाइल रूट कर सकते हो। इन एप्लीकेशन की पूरी लिस्ट की सहायता से आप अन्य apk फाइल डाउनलोड करे।  उसके बाद इंस्टॉल करके आप Apne Mobile Ko Root कर सकते हो।

1) KingRoot Apk 

2) Superuser Apk

3) FramaRoot

4) VRoot

5) Z4Root

6) CF Root

7) TowelRoot

8) IRoot

9) Baidu Root

Apne Mobile ko PC se Root Kaise Kare अपने मोबाइल को PC से रूट कैसे करें (PC Se Mobile ko Root Kaise Kare )

Mobile Ko Root करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है। जिसकी मदद से आप अपने Mobile Ko Root कर सकते हो। यह एप्लीकेशन यह सॉफ्टवेयर आपको  Mobile Ko Root करने के लिए मदद करेंगे।

1) सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में KingoRoot यह सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

2) फिर आप यूएसबी केबल से अपना मोबाइल लैपटॉप या पीसी से कनेक्ट करें।

3) तीसरे प्रोसेस में आप यूएसबी ऑप्शन को ओपन कीजिए उसके बाद आपको सेटिंग में डेवलपर ऑप्शन दिखाई देगा।

4) अगर फिर भी यह ऑप्शन आपको दिखाई नहीं देता है तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग में अबाउट फोन ऑप्शन पर जाकर बिल्ड नंबर  पर दो-तीन बार क्लिक करके देखिए। उसके बाद आपको डेवलपर ऑप्शन देखेगा।

5) इसके बाद आपको मोबाइल PC या Laptop से कनेक्ट करना होगा .और Mobile Root करने के लिए आपके PC या Laptop में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।

6) इसके बाद आपके PC या Laptop का ड्राइवर डाउनलोड हो जाएगा। यह प्रक्रिया खत्म होने के बाद PC या Laptop की स्क्रीन पर आपको रूट स्टेटस दिखाई देगा। इसके बाद आप समझ सकते हो कि आपका मोबाइल रूटेड है या नहीं।

7) आप अपने Mobile Root की प्रोसेस को स्टार्ट करें इस प्रोसेस को कुछ टाइम भी लग सकता है। स्क्रीन पर दी गई प्रोसेस को फॉलो करें जिसके बाद आपका Mobile Root हो जाएगा।

अपने आप को अपने Android Mobile Ko Root Kaise Kare या फिर Mobile Root Without PC और एप्लीकेशन की मदद से Mobile Ko Root Kaise Kare यह जानकारी दी है। आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी ऊपर जानकारी दी है। साथ ही साथ अगर Apk इंस्टॉल नहीं होती है तो यह इंस्टॉल करने के लिए भी पूरी प्रोसेस दी है।

इन प्रोसेस का पालन करके आप Apne Mobile Ko Root Kaise Kare। कृपया दिए गए प्रोसेस का अच्छी तरह से पालन करें अगर आपसे कोई स्टेप मिस हो जाती है तो आपका मोबाइल फोन पूरी तरह से डैमेज हो सकता है। इसका ध्यान रखें अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।